Ujjain News: सावन के चौथे सोमवार हुई भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती, कुमार विश्वास ने लिया आशीर्वाद
सावन के चौथे सोमवार भगवान महाकाल के दरबार भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. ऐसी मान्यता है कि भगवान महाकाल वर्ष भर में सावन के महीने में सोमवार को अद्भुत दर्शन देते हैं.

MP News: सावन के चौथे सोमवार भगवान महाकाल के दरबार में भव्य भस्म आरती हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने राजाधिराज भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. सोमवार को 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है. आज सावन के चौथे सोमवार है. भगवान महाकाल के दरबार में राजाधिराज का दूध, दही, शहद, शक्कर, फलो के रस से स्नान कराया गया. इसके बाद चंदन सूखे मेवे भांग से श्रृंगार किया गया.
सावन में देते हैं अद्भुत दर्शन
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रात: कालीन होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचे थे. महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि राजाधिराज भगवान महाकाल वर्ष भर में सावन के महीने में सोमवार को अद्भुत दर्शन देते हैं. यह दर्शन करने के लिए देशभर के श्रद्धालु उज्जैन आते हैं. भगवान महाकाल के दरबार में आज भव्य भस्म आरती हुई. इस भस्म आरती में शामिल होने के लिए 10,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आवेदन दिए थे जबकि दो हजार लोगों को ही भस्म आरती में बैठने का अवसर मिल पाया. इसके अलावा श्रद्धालुओं ने चलित भस्म आरती में महाकाल के दर्शन लाभ लिए.
कुमार विश्वास ने भी लिया भगवान का आशीर्वाद
कवि कुमार विश्वास भी भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे उन्होंने भी राजाधिराज भगवान महाकाल का परिवार सहित आशीर्वाद लिया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि भगवान से कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं है. परमपिता परमात्मा राजाधिराज भगवान महाकाल को सब पता है कि भक्तों को किस चीज की जरूरत है ? परमपिता परमात्मा के दर्शन मात्र से ही कल्याण हो जाता है.
भगवान महाकाल सवारी में देंगे दर्शन
सावन के चौथे सोमवार भगवान महाकाल सवारी के रूप में प्रजा को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे. महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि भगवान महाकाल के चंद्रमौलेश्वर और उमा महेश के रूप में दर्शन होंगे. सवारी को लेकर भी महाकाल मंदिर समिति, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























