दोस्त से फोन पर बात करने पर भड़का पति, तलवार से गला काटकर कर दी पत्नी की हत्या और पहुंचा थाने
Ujjain Murder News: उज्जैन जिले के घटिया तहसील में एक महिला की उसके पति ने तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. पति को पत्नी का किसी और से फोन पर बात करना पसंद नहीं था.

Ujjain News: उज्जैन जिले की घटिया तहसील में रहने वाली एक महिला की उसी के पति ने तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. पत्नी किसी फ्रेंड से फोन पर बात करती थी. यही बात पति को पसंद नहीं थी इसी को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी.
डीएसपी भारत सिंह ने बताया कि घटिया थाना को शिकायत मिली थी कि जगदीश भारती की पत्नी शिवानी उर्फ मंजू 40 साल की घर में लाश पड़ी हुई है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस एनएम कॉलेज के सामने रहने वाली शिवानी के घर पहुंची. शिवानी का शव बेड पर पड़ा हुआ था और उसका गला धारदार हथियार से कटा हुआ था.
इसी बीच जगदीश भारती भी थाने पहुंच गया और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस के मुताबिक दोनों की दूसरी शादी हुई थी. जगदीश की पत्नी के निधन के बाद उसने शिवानी से कोर्ट मैरिज कर ली थी. दूसरी तरफ शिवानी भी तलाकशुदा महिला बताई जाती है. पुलिस के मुताबिक विवाद की सबसे महत्वपूर्ण वजह शिवानी की किसी फ्रेंड से मोबाइल पर बात करना है. वह लगातार किसी फ्रेंड से बात कर रही थी जो कि पति को पसंद नहीं थी. इसी के चलते दोनों के बीच विवाद हो रहा था.
रविवार रात ही कर दिया था कत्ल
आरोपी जगदीश भारती ने रविवार रात करीब 2:00 बजे विवाद के बाद पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि चरित्र शंका विवाद का प्रमुख कारण है.
इसे भी पढ़ें: भोपाल में दुनिया का सबसे बड़ा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, इतने लाख लोगों के शामिल होने का दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















