Shipra River: शिप्रा नदी का जल निर्मल बनाने के लिए आज CM करेंगे परियोजना का भूमि पूजन, जानें- पूरी योजना
Shipra River News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (13 जनवरी) को उज्जैन में शिप्रा नदी के जल को लेकर परियोजना का भूमि पूजन करेंगेm जिससे आने वाले 100 सालों तक उज्जैन वासियों को फायदा मिलेगा.

MP Shipra River: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ 2028 आयोजन के पहले शिप्रा नदी के जल को निर्मल बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार बड़ी परियोजना पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव सेवर खेड़ी-सिलार खेड़ी परियोजना का सोमवार (13 जनवरी) को भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटील भी मौजूद रहेंगे. इस परियोजना के जरिए दावा किया जा रहा है कि शिप्रा नदी का जल पूरी तरह निर्मल हो जाएगा और उज्जैन को पेयजल के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा.
उज्जैन की जनता को मिलेगा 100 साल तक लाभ
मोहन यादव सोमवार को सेवर खेड़ी-सिलार खेती परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. यह परियोजना सिंहस्थ महापर्व 2028 के पहले शिप्रा नदी के जल को शुद्ध और निर्मल बनाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होने का दावा किया जा रहा है. एमपी सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के मुताबिक, परियोजना के जरिए शिप्रा नदी को निरंतर प्रवाहमान बनाने और उज्जैन को पेयजल उपलब्ध कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के जरिए पेयजल के लिए 27 MCM और शिप्रा नदी को प्रवाहमान बनाने के लिए 51 MCM जल उपलब्ध कराया जाएगा. इस परियोजना का लाभ आगे 100 साल तक उज्जैन की जनता को मिलने वाला है.
शिप्रा नदी पर तैयार किया जाएगा बैराज
इस परियोजना के जरिए सेवर खेड़ी गांव में बैराज का निर्माण किया जाएगा, जिसमें वर्ष काल का जल सिलार खेड़ी तालाब में संग्रहित किया जाएगा. साढ़े छह किलोमीटर लंबी पाइप लाइन सेवर खेड़ी से सिलार खेड़ी तक डाली जाएगी. यह परियोजना साल 2027 तक सरकार ने पूरी करने का दावा किया है.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक, परियोजना की लंबाई 30 किलोमीटर है, जिसमें 18 किलोमीटर लंबाई में कट और कव्हर द्वारा क्लोज डक्ट का निर्माण किया जाएगा. टनल भाग के निर्माण में 4 शाफ्ट भी बनाई जाएगी. यह परियोजना पूर्ण होने के बाद उज्जैन में पानी की कमी कभी नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें- एमपी में इस जिले के 11 गांवों का बदला नाम, शेखपुरा हुआ अवधपुरी और मोहम्मदपुर अब मोहनपुर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















