मध्य प्रदेश में कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी? पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की ये भविष्यवाणी
Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा '400 पार' सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि हकीकत है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने अनुभव से सीटों को लेकर कयास लगाने में जुटे हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने 400 पार के नारे को हकीकत करार दिया है. साथ ही मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि बीजेपी और एनडीए सफल होंगे. '400 पार' सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि हकीकत है.''
एमपी में कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी?
विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, ''मैंने मध्य प्रदेश के लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया है और मुझे यकीन है कि बीजेपी सभी 29 सीटें जीत रही है. देश के कई राज्यों में भी मेरे दौरे हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जी के प्रति स्नेह, श्रद्धा और उससे बढ़कर भक्ति आज जनता के मन में है. विकास और जनकल्याण की योजनाओं की वजह से पीएम मोदी के प्रति श्रद्धा है.''
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “I am happy to say that BJP and NDA will be successful. ‘400 paar’ is not just a slogan but it is a reality. I have visited almost all the constituencies in Madhya Pradesh and I am sure that the BJP will win all the 29 seats,” says former Madhya… pic.twitter.com/E6LXRhJ8I2
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2024
शिवराज सिंह चौहान ने की पीएम मोदी की तारीफ
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ''सबसे बड़ी बात ये है कि पूरा देश गौरवान्वित है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. इसलिए देश की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बना रही है.
केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर अपनी भूमिका को लेकर सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता की भूमिका परमानेंट है. एक भूमिका मेरी तय हो गई सांसद की क्योंकि मैं भी शानदार वोटों से जीतकर आने वाला हूं. बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. यहां सभी सीटों पर कुल चार चरणों में मतदान पहले ही समाप्त हो चुका है. अब 4 जून को चुनाव परिणाम आने का सभी को इंतजार है.
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शराब पीने से SAF के दो जवानों की संदिग्ध मौत, जांच शुरू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























