Dussehra 2022: सीहोर में इस बार मनेगा भव्य दशहरा समारोह, शहर में निकलेगी राम बारात, जानिए क्या-क्या हैं तैयारियां
मध्य प्रदेश के सीहोर में कोरोना महामारी के बाद इस साल भव्य दशहरा मनाने की तैयारी है. बजरंग समिति के नेतृत्व में कलाकारों की टीम द्वारा भगवान श्रीराम की भव्य बारात चल समारोह के रूप में निकाली जाएगी.

Sehore News: कोरोना महामारी के दो साल बाद इस साल भी सीहोर जिले में भव्य दशहरा मनाने की तैयारी की जा रही है. इछावर बजरंग दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में अधर्म पर धर्म की विजय श्री का पर्व विजयादशमी आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इसके लिए दशहरे के मैदान पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. इस बार बांस-बल्ली के स्थान पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोहे की मार्केटिंग लगाए गए है. इसके अलावा आने वाले दर्शकों के लिए आगामी दिनों में कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाएगी. इस मौके पर बजरंग समिति के नेतृत्व में कलाकारों की टीम जय श्रीराम ग्रुप के द्वारा भगवान श्रीराम की भव्य बारात चल समारोह के रूप में निकाली जाएगी.
नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने लिया मौके का जायजा
इस मौके पर मुख्य आकर्षण का केन्द्र भगवान की बारात में भगवान शिव और माता पार्वती के अलावा हनुमान आदि शामिल रहेंगे. पिछले छह दिनों से कलाकारों के द्वारा भगवान राम सहित अन्य पात्रों के द्वारा रिहर्सल भी की जा रही है. रविवार को दशहरा उत्सव समिति के मुख्य संरक्षक नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा (भूरा मेडिकल) और समिति के सदस्य प्रशासन सहित अन्य ने सीहोर जिले के इछावर दशहरे मैदान पर पहुंचकर यहां पर जारी मार्केटिंग, हजारों की संख्या में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के बैठने आदि की व्यवस्था का जायजा लिया.
इस संबंध में नगरपरिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया कि इसके लिए समिति के द्वारा तैयारियां की जा रही है. राजधानी भोपाल में करीब 71 फीट के रावण का निर्माण किया जा रहा है. दो साल से कोरोना महामारी के कारण सांकेतिक रूप से आयोजन किए गए थे, लेकिन अब भगवान की कृपा से कोरोना महामारी में शांति आई है और सब ओर खुशहाली है. जिसके कारण इस साल पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
निकाला जाएगा भव्य बारात
कार्यक्रम के दौरान शहर के भव्य दशहरे मैदान पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन के पहले भगवान श्री राम और रावण की सेना के बाद महायुद्ध और लगातार तीन घंटे तक आकाशीय बहुरंगी आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा शहर के खेड़ीपुरा स्थित राम मंदिर से राम बारात समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में भव्य बारात शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरे मैदान पर पहुंचेगी. समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शाम छह बजे शहर के छावनी से चल समारोह निकाला जाएगा. जो पान चौराहा ,पुराना बस स्टैंड आदि मार्गों से होते हुए रावण दहन स्थल पहुंचेगा. इसके पश्चात रावण का दहन भगवान श्री राम के द्वारा किया जाएगा. मंच से परम्परानुसार सभी संतों और अन्य का सम्मान किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















