Sehore: चार मेडिकल दुकानों पर कार्रवाई, तीन के लाइसेंस निरस्त, नियमों की कर रहे थे अनदेखी
Sehore News: सीहोर में नियमों की अवहेलना करने वाले 3 मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. औषधि निरीक्षक ने बताया कि लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Sehore Medical Stores Cancelled: सीहोर में दवा दुकानदार नियमों को दरकिनार कर मनमानी से मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे हैं. नियमों की अवहेलना करने वाले दवा दुकानों पर कार्रवाई की गई है. खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जिले की विभिन्न मेडिकल दुकानों की जांच की गई. जांच में औषधि सामग्री अधिनियमों का उल्लंघन करने पर 03 मेडिकल दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही एक मेडिकल दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया है.
औषधि निरीक्षक द्वारा औषधि विक्रय का रिकॉर्ड संधारित नहीं करने, सक्षम अधिकारी को रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं करने एवं औषधि अधिनियमो के उल्लघन पाए जाने पर जिले के कई मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.
इन दुकानों का किया गया है लाइसेंस निलंबित
निरंतर शिकायत करने के बाद, खाद्य और दवाओं के विभाग ने मेडिकल दुकानों की जांच की. जांच में,में औषधि सामग्री अधिनियमों का उल्लंघन पाए जाने पर अमलाहा के मेसर्स विराज मेडिकल स्टोर, आष्टा के मेसर्स मेक्स मेडिकल स्टोर और बुधनी तहसील के बकतरा स्थित मेसर्स श्रीजी मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया. वहीं, आष्टा के कुमार मोहल्ला स्थित मेसर्स पूर्णिमा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित किया गया है.
बिना लाइसेंस के दवा दुकान हो रहा था संचालन
जिले में कई मेडिकल स्टोर्स बिना लाइसेंस के चल रहे हैं, जिन पर अप्रशिक्षित व्यक्ति दवाइयां बेचते हैं. इन दुकानों पर फार्मासिस्ट के लाइसेंस को किराए पर लेकर संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा, कुछ मेडिकल स्टोर्स पर प्राइवेट डॉक्टर अवैध रूप से प्रैक्टिस कर रहे हैं और मुफ्त जांच के नाम पर लोगों को आकर्षित करके महंगी दवाइयां और टेस्ट लिख रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है.
औषधि निरीक्षक किरण कुमार मंगरे ने बताया कि जिले में औषधि अधिनियमों का प्रभावी पालन कराने के लिए मेडिकल स्टोर्स की निरंतर जांच एवं कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly: कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन रद्द, सीएम भजनलाल ने कहा- 'मैं माफी मांगता हूं...'
Source: IOCL






















