राजा रघुवंशी की अंत्येष्टि से लौटकर खूब रोया था राज कुशवाहा, मां ने किया ये बड़ा खुलासा
Raja Raghuvanshi Murder Case: राज कुशवाहा की मां ने कहा कि मेरा बेटा बेकसूर है. उसे फंसाया गया है. 20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम के साथ मिलकर, उनकी हत्या की साजिश को अमली जामा पहनाने के आरोपी राज कुशवाहा की मां ने मंगलवार (10 जून) को बड़ा खुलासा किया. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि उनका बेटा बेकसूर है और उसे इस मामले में फंसाया गया है.
बहुचर्चित वारदात के कथित साजिशकर्ता राज कुशवाहा की मां ने यह भी कहा कि रघुवंशी की अंत्येष्टि से घर लौटने के बाद उनका बेटा बुरी तरह रोया था और उसने उसे ढांढस बंधाया था.
'मेरा बेटा है बेकसूर'
राजा रघुवंशी हत्याकांड में कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद से उसकी मां चुन्नी देवी का बुरा हाल है. उन्होंने कहा, "मेरा बेटा बेकसूर है. उसे फंसाया गया है. 20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है? मेरे पति के गुजर जाने के बाद वह हमारे घर में अकेला कमाने वाला है."
'अंत्येष्टी से लौटकर खूब रोया था राज'
चुन्नी देवी ने रोते हुए कहा, "मेरा बेटा राजा रघुवंशी की मौत से दु:खी था और राजा रघुवंशी की शवयात्रा में भी गया था. शवयात्रा से लौटने के बाद वह बुरी तरह रो रहा था. मैंने उसे ढांढस बंधाया था कि सब ठीक हो जाएगा और अब रोने से क्या फायदा है."
मां और तीन बहनों के साथ रहता था राज कुशवाहा
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाहा हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस प्रतिष्ठान में बतौर अकाउंटेंट काम करता है. कुशवाहा के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं. उसका परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. यह परिवार इंदौर में किराये के छोटे-से घर में रहता है जिसके बाहर इन दिनों मीडियाकर्मियों का जमघट लगा है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा सोनम के पारिवारिक प्रतिष्ठान में पिछले दो साल में काम कर रहा था.
Source: IOCL























