सोनम पर किसने बनाया राजा रघुवंशी से शादी करने का दबाव? भाई ने खोल दिया बड़ा राज- 'कोई और भी...'
Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम और राज की रिमांड बढ़ाई गई है. राजा की मां और भाई का केवल एक सवाल है कि सोनम वजह बता दे, उसने राजा को क्यों मारा?

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को पुलिस ने और दो दिन की रिमांड पर रखा है. पुलिस को उम्मीद है कि सोनम ने अब तक जो खुलासे नहीं किए हैं, वह इन दो दिन में करेगी. इसपर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी और भाई सचिन रघुवंशी की प्रतिक्रिया आई है.
इंदौर में राजा रघुवंशी की मां उमा का कहना है, "सोनम और राज कुशवाहा दोनों ही दो दिन में जरूर कुछ और बताएंगे. सोनम बहुत ज्यागा गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उसको जो सच्चाई मालूम है, उसे सब कुछ बता देना चाहिए."
'राजा को मारने की क्या वजह थी?'
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचती में उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम को यह बताना पड़ेगा कि उसने मेरे बेटे राजा को क्यों मारा? जब तक वह यह बात नहीं बताएगी, पुलिस को उसे रिमांड पर रखना ही पड़ेगा. वह जब जवाब देगी, तभी तो क्लियर होगा न कि राजा को मारने की उसके पास क्या वजह थी?
सचिन रघुवंशी को नहीं ज्यादा उम्मीदें
वहीं, राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने कहा कि 8 दिन की रिमांड में सोनम ने बताया नहीं कि उसने राजा को क्यों मारा, तो अब वह दो और दिन की रिमांड में भी क्यों बताएगी? इसलिए वह लगातार नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस टेस्ट के जरिए सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
लगातार कर रहे नार्को टेस्ट की मांग
सचिन रघुवंशी का मानना है कि राजा के मर्डर में अब भी कोई आरोपी है जो जरूर छुपा हुआ है, जिसे सोनम बचाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में सचिन रघुवंशी की सरकार से अपील है कि सोनम और राज कुशवाहा का नार्को टेस्ट करवाया जाए.
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: Raja Raghuvanshi's brother Sachin Raghuvanshi says, "In 8 days of remand, she (Sonam) did not tell why she killed him. So what will she tell in two days? That's why I am demanding that a narcotics test be done. My only appeal to the government is… https://t.co/FcQY4yCO0R pic.twitter.com/aG9cA0HLvH
— ANI (@ANI) June 19, 2025
राजा रघुवंशी के भाई ने एएनआई से कहा, "सोनम ने यह तो बताया कि राजा को मारा है, लेकिन अब तक यह नहीं बताया कि इसका कारण क्या था. मुझे यह समझना है."
'सोनम पर शादी का दबाव किसने बनाया?'- सचिन रघुवंशी
जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या इस हत्याकांड में पांच के अलावा और आरोपी भी हो सकते हैं? जवाब में सचिन रघुवंशी ने कहा कि इसमें जरूर कोई और भी शामिल हो सकते है, क्योंकि इतना गुमराह किया जा रहा है. चीजें उलझाई जा रही हैं, ताकि सच सामने न आए. नार्को टेस्ट होगा तब सामने आएगा कि सोनम ने राजा से शादी क्यों की? किसने उसके साथ जबरदस्ती की थी. वह भी राजा की हत्या का आरोपी होगा.
सचिन का कहना है, "सोनम बालिग थी. वह राजा से शादी करने से मना कर सकती थी. अब सवाल उठता है कि किसने उसके ऊपर इतना प्रेशर बनाया कि राजा से शादी करे. भले ही परिवार का फर्ज होता है कि बेटी को मनाकर उसकी शादी करवाएं, लेकिन वह बालिग है. उसपर इतना प्रेशर किसने और क्यों बनाया कि उसने मन के बिना शादी की और फिर राजा की हत्या कर दी? अब वह जमाना गया जब बेटियों पर प्रेशर डालकर उनकी शादी करवाई जाती थी."
Source: IOCL
























