Raja Raghuvanshi: 'राजा रघुवंशी के सिर पर...', पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा!
Raja Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनके सिर पर 2 बार धारदार हथियार से वार किया गया था. सोनम के सरेंडर के बाद हत्याकांड में अबतक 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Raja Raghuvanshi Postmortem Report: मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 18 दिन पहले हुए इस हत्या में अब रोजाना हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अहम खुलासे हुए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, राजा के सिर पर धारदार हथियार से 2 बार वार किया गया था. एक बार पीछे और एक बार सामने से. यह खुलासा उस समय हुआ, जब शव को घाटी से निकालकर पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (NEIGRIHMS) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि शव के सिर पर गहरे कट के निशान मिले हैं.
17 दिन बाद मिली राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम
रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को शिलॉन्ग के सोहरा क्षेत्र में हनीमून मनाने आए थे, लेकिन तभी से दोनों लापता थे. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला. शव के पास एक खून से सना हुआ चाकू भी मिला, जो बिल्कुल नया लग रहा था.
इस मामले में सोनम की भूमिका पर पहले से ही संदेह था और अब वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुकी है. पुलिस ने इस हत्याकांड में कथित रूप से शामिल 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
सोनम के परिवार पर मेघालय की छवि खराब करने का आरोप
इधर, मेघालय के शिलॉन्ग में नागरिक संस्था समूह COMSO (Confederation of Meghalaya Social Organizations) ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम के परिवार से सार्वजनिक माफी की मांग की है. संगठन ने आरोप लगाया है कि सोनम के परिवार ने मेघालय के लोगों की छवि को जानबूझकर खराब किया और राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
COMSO के अध्यक्ष रॉय कुपार सिंरेम ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह परिवार एक व्यक्तिगत घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है और इसका इस्तेमाल मीडिया को भटकाने तथा देशभर में मेघालय विरोधी भावना फैलाने के लिए कर रहा है.
उन्होंने राज्य में इनर लाइन परमिट (ILP) प्रणाली लागू करने की मांग भी दोहराई, ताकि बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















