Rahul Gandhi ED Enquiry: कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने अमित शाह, सीतारमण और रिजिजू को भेजा नोटिस, राहुल गांधी से पूछताछ पर ईडी पर लगाए ये आरोप
MP News: कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा ने नोटिस में कहा है कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए ईडी व्यवस्थित तरीके से मीडिया को जानकारी लीक कर रही है.

National Herald Case: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha member) और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) को राजनीतिक हथियार बनाकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि बीजेपी (BJP) के इशारे पर ईडी की मनमानी को तुरंत बंद किया जाना चाहिए.
विवेक तन्खा ने नोटिस में कहा है कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए व्यवस्थित तरीके से ईडी मीडिया को जानकारी लीक कर रही है. ईडी लगातार मीडिया में राहुल गांधी से संबंधित गलत जानकारी दे रही है. नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेस नेतृत्व को परेशान और अपमानित करने के लिए स्टेट मशीनरी का सबसे दयनीय दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि याद रखें इतिहास गलत करने वाले को कभी माफी नहीं देता.
ईडी बीजेपी के विरोधी दलों को टारगेट कर रही- तन्खा
तन्खा द्वारा भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया है कि बीते एक साल से बिना कानून की जानकारी के ईडी बीजेपी के विरोधी दलों को टारगेट कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आने वाले गुजरात और अन्य राज्यों के चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी अपने विरोधी दलों को दबा रही है. विवेक तन्खा ने मांग की है कि कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ आधारहीन और गलत जानकारी प्रचारित करने की ईडी की कोशिशों पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए. तन्खा ने कहा है कि ईडी के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार करवाई करे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























