Priyanka Kadam: फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी के आरोप पर प्रियंका कदम ने दी सफाई, डांस वीडियो पर क्या कहा?
Priyanka Kadam MPPSC: प्रियंका कदम ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वे दिव्यांग हैं और उन्हें खुश रहने और अपना जीवन जीने का पूरा अधिकार है.

Ujjain News: एमपीपीएससी 2022 में फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने का आरोप लगने के बाद प्रियंका कदम ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि आरोप गलत है. दिव्यांग को भी खुश रहने और अपने जीवन जीने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते रहेंगे.
उज्जैन के पटेल नगर की रहने वाली प्रियंका कदम अलग-अलग पांच सरकारी नौकरियों को हासिल कर चुकी हैं. उनके दिव्यांगता के प्रमाण पत्र पर कई लोग उंगलियां उठ रहे हैं. छात्र नेता राधे जाट ने भी पूरे मामले में जांच की जाने की मांग की है. दरअसल सोशल मीडिया पर प्रियंका कदम का वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वे डांस करती हुईं नजर आ रही थी. इसी वीडियो को लेकर उनके प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्रियंका कदम को 45% दिव्यांगता का प्रमाण पत्र मिला है जो कि गलत है. इसकी पूरी जांच होना चाहिए.
इन पांच परीक्षाओं में मिली सफलता
प्रियंका कदम में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें केंद्र सरकार की दो और राज्य सरकार की तीन नौकरी में प्रतिस्पर्धी परीक्षा के बाद सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उन्हें अब तक दो अलग-अलग महत्वपूर्ण नौकरियां मिल चुकी हैं. इसके बाद राज्य सरकार की जनपद पंचायत उज्जैन में एपीओ, एमपी पीएससी के जरिए ऑडिट ऑफिसर और अब साल 2022 की परीक्षा में जिला आबकारी अधिकारी के पद पर सफलता मिली है. अभी उन्हें साल 2023 की परीक्षा के लिए साक्षात्कार देना बाकी है.
साल 2017 से 2021 तक चला इलाज
प्रियंका कदम ने कहा कि साल 2017 में वे एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी, जिसके बाद साल 2021 तक उनका इलाज चला. उन्होंने उज्जैन, इंदौर, दिल्ली तक अपना इलाज कराया लेकिन उन्हें कई सर्जरी के बाद दिव्यांग घोषित कर दिया गया. उन्हें अभी भी चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा डांस को लेकर उन्होंने कहा कि उनका शौक है और वे आगे भी करती रहेगी.
इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति पहुंचेंगे एमपी, इंदौर एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट के लिए खास इंतजाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























