MP: 'द केरला स्टोरी' पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा एलान- 'फिल्म टैक्स फ्री थी और...'
MP News: मध्य प्रदेश में 'द केरला स्टोरी' के बारे में ऐसी बातें कही जा रही थी कि इसका टैक्स फ्री स्टेटस हटा दिया गया है. लेकिन अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की तरफ से स्पष्टीकरण आया है.

The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बड़ा बयान दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में यह फिल्म पहले भी टैक्स फ्री (Tax Free) थी और आगे भी टैक्स फ्री ही रहेगी. दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 6 मई को 'द केरला स्टोरी' के टैक्स फ्री होने की घोषणा की थी. इसके बाद वाणिज्य कर विभाग द्वारा 10 मई को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें बताया गया है कि 6 मई को जो आदेश जारी हुआ था उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है.
इसके बाद यह खबर सभी जगह फैल गई कि 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री करने के आदेश को सरकार ने वापस ले लिया है. इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट कहा है कि मध्य प्रदेश में 'द केरला स्टोरी' पहले भी टैक्स फ्री थी और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो आदेश जारी हुआ है वह भ्रामक और फर्जी है.
कांग्रेस करने लगी हनुमान चालीसा का पाठ- नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस भगवा रंग में रंगी हुई दिखाई दे रही है और हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है. इससे अच्छे दिन और कहां आ सकते हैं. हैदराबाद से पांच संदिग्ध आतंकियों को राजधानी भोपाल लाए जाने के मुद्दे पर भी नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिब्ज-उत-तहरीर के इन संदिग्ध आतंकियों के पास से इंटरनेशनल नंबर मिले हैं. इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली है. विदेशी फंडिंग के बारे में भी जानकारी हासिल करना बाकी है. संदिग्धों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड मांगा जाएगा. इसके बाद उनके इंटरनेशनल कनेक्शन और फंडिंग को लेकर सूक्ष्मता से जांच होगी.
ये भी पढ़ें: Mandsaur Accident: बीच रास्ते में पलट गईं CM शिवराज के कार्यक्रम में जा रही दो बसें, कई यात्री हुए घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























