एमपी के सिवनी में किसान की कॉलर पकड़कर कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश, SDO निलंबित
MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी में सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक किसान को कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एसडीओ किसान को कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश करते हुए देखे जा रहे हैं. यह पूरा मामला सामने आने के बाद एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है.
सिवनी जिले के केवलारी डिविजन के एसडीओ श्रीराम बघेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है. बताया जाता है कि एक किसान ने नहर का गेट खोलने और खेत में पानी देने की मन्नत एसडीओ से की थी जिसके बाद एसडीओ बघेल ने दबंगई दिखाते हुए किसान की कॉलर पकड़ ली और उसे जबरन डिक्की में बंद करने का प्रयास किया.
सिवनी एमपी
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) February 16, 2025
किसान से अभद्रता करने वाले एसडीओ श्रीराम बघेल हुए निलंबित.. @abplive@ABPNews pic.twitter.com/knSyuUbi6e
सोशल मीडिया के माध्यम से मामले को उठाया
यह पूरा मामला सामने आने के बाद श्रीराम बघेल को सरकार ने निलंबित कर दिया है. इसके अलावा मामले में जांच भी बैठा दी गई है. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया के माध्यम से मामले को उठाया. उनके द्वारा करवाई की मांग भी की गई. इसी के चलते पूरा मामला प्रकाश में आया. उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में किसानों की जो दुर्गति हो रही है वह सबके सामने आ गई है.
अन्नदाता ने मांगा था एसडीओ से पानी
केवलारी सिंचाई विभाग के अंतर्गत पलारी कैनाल के कारण किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच पा रहा था. इसकी शिकायत किसानों द्वारा एसडीओ से की गई. एसडीओ मौके पर किसानों की शिकायत का समाधान करने पहुंचे लेकिन उन्होंने उत्तेजित होकर किसान की कॉलर पकड़ ली और उसे कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश की. यह पूरा मामला सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच आ गया, जिसके बाद एसडीओ के खिलाफ किसानों का आक्रोश भड़क गया है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक, क्या है वजह?

