Vande Indore Train: इंदौर के नेहरू पार्क में शुरू हुई 'वंदे इंदौर' ट्रेन, 10 साल का इंतजार अब जाकर हुआ खत्म
Toy Train Indore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश को दो नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी. इनमें से एक ट्रेन यात्रियों के लिए भोपाल से इंदौर का सफर आसान बनाएगी.

Indore News: इंदौर के नेहरू पार्क में एक बार फिर टॉय ट्रेन की छुक-छुक की आवाज सुनाई देने लगी है. इंदौर के नेहरू पार्क में पिछले 10 वर्षों से बच्चे इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे,यह इंतजार अब पूरा हो गया है. जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दी, उसी दिन महापौर नेहरू पार्क में टॉय ट्रेन की शुरुआत की.
इंदौर के नेहरू पार्क में एक बार फिर बच्चे अपनी मौजूदगी से रौनक बढ़ाएंगे. दस सालों बाद अब शहर के नेहरू पार्क में टॉय ट्रेन की शुरुआत हो गई है. दस साल पहले कई कारणों के चलते नेहरू पार्क में चलने वाली टॉय ट्रेन का संचालन बंद हो गया था,जो अब फिर से शुरू किया हो गया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही ट्रैन शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद मंगलवार को ट्रेन का विधिवत शुभारम्भ कर महापौर भार्गव ने इंदौर की शान को फिर से शहरवासियों और बच्चो को समर्पित किया.
ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
इस ट्रेन का नाम भी बच्चों के लिए आयोजित एक प्रतियोगिता के माध्यम से तय किया गया. जिसे वंदे इंदौर के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 जून) को ही भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, इसी दिन इंदौर में भी बच्चों को टॉय ट्रेन की सौगात मिली है.
ऐसे रखा गया नाम
इंदौर के बच्चों को समर्पित टॉय ट्रैन का नाम बच्चों के द्वारा रखा गया टॉय ट्रैन को अब वंदे इंदौर के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री भार्गव जी के द्वारा एक प्रतियोगिता में बच्चों से ट्रैन का नाम रखने को कहा गया था जिसके 26 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अलग अलग नाम दिए. इसमें से एक बच्चे विश्वेष शुक्ला के द्वारा दिया गया नाम इस ट्रैन का रखा गया.
ये भी पढ़ें: Indore Crime: इंदौर में युवक की दिनदहाड़े हत्या, बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर चाकुओं से गोदा, देखते रहे राहगीर
Source: IOCL






















