Gwalior News: ग्वालियर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, आरोपी के घर पर चला प्रशासन का हथौड़ा
Love jihad: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लव जिहाद के मामले में प्रशासन ने बड़ी करवाई की है. जिले की डबरा तहसील के जंगीपुरा में लव जिहाद के आरोपी इमरान के मकान पर प्रशासन ने हथौड़ा चलकर तोड़ दिया.

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लव जिहाद के मामले में प्रशासन ने बड़ी करवाई की है. जिले की डबरा तहसील के जंगीपुरा में लव जिहाद के आरोपी के मकान पर प्रशासन ने हथौड़ा चलकर तोड़ दिया. आरोपी इमरान ने राजू जाटव बनकर लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया था. आरोप है कि इमरान और उसके परिजनों ने लव जिहाद करते हुए ग्वालियर की 26 वर्षीय हिन्दू युवती को सात माह तक बंधक बनाकर रखा था. इनके चंगुल से मुक्त होने के बाद बीते शनिवार को युवती अपनी बड़ी बहन के साथ महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इमरान राजू जाटव बनकर उससे मिला था, इमरान ने पहले शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. शादी के कुछ दिनों बाद इमरान के मुस्लिम होने का पता चला, जिसके बाद इमरान ने पीड़िता को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करने लगा. दबाव में लाकर पीड़िता को मौलाना ओसामा से इस्लाम कबूल कराया. इसके बाद पीड़िता का इमरान के साथ निकाह करा दिया गया.
युवती ने पुलिस को बताया कि निकाह की रात मौलाना ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया. निकाह के बाद से इमरान और उसके परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे, और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. सास की मौजूदगी में दो देवर पुन्नी और अमन ने उससे दुष्कर्म किया. इसके अलावा सास सुग्गा बेगम के साथ आए दो लोगों ने भी उसके साथ गलत काम किया.
Indore News: पीने के पानी के लिए तरस रहा है एक गांव, एक डिब्बा पानी के लिए घंटों लगानी पड़ती है लाइन
आरोपी और उसकी मां को किया गया है गिरफ्तार
महिला थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, दुष्कर्म व बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है. डबरा पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान और उसकी मां सुग्गा बेगम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था,जबकि अमन और पुन्नी अभी फरार हैं. सोमवार को एसडीएम प्रदीप शर्मा और एसडीओपी विवेक शर्मा की मौजूदगी में इमरान के घर पर हथौड़ा चलाने की कार्रवाई हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























