एक्सप्लोरर
Burhanpur Crime News: बुरहानपुर में पकड़ा गया खालिस्तानी समर्थक, हथियारों की तस्करी में था शामिल, उगल सकता है कई राज
MP Crime News: पुलिस का कहना है कि पकड़े गए खालिस्तानी समर्थक से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. बुरहानपुर पुलिस ने जनवरी में शिकारपुरा थाना अंतर्गत अवैध हथियारों की सप्लाई करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा था.

पुलिस के गिरफ्त में आसन सिंह.
MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले से पुलिस ने एक खालिस्तानी समर्थक (Khalistan Supporter) को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह लंबे समय से क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई में संलिप्त था. पुलिस इस पर 7 महीने से नजर रख रही थी. लंबी लुका-छिपी के बाद आखिरकार यह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस गिरफ्त में आए खालिस्तानी समर्थक का नाम आसन सिंह, पिता गोपाल सिंह बताया जा रहा है और यह खरगोन (Khargone) जिले के भगवानपूरा का रहने वाला है.
पुलिस को दे चुका है चकमा
पुलिस ने फिलहाल उसे गिरफ्त में ले लिया है, अब रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए खालिस्तानी समर्थक से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. बुरहानपुर पुलिस ने जनवरी में शिकारपुरा थाना अंतर्गत अवैध हथियारों की सप्लाई करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा था. अवैध हथियारों की इस सप्लाई में तीन आरोपी तो पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे, लेकिन चौथा आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया था.
तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार
बुरहानपुर पुलिस के मुताबिक उन्हें इनपुट मिला था कि चौथा आरोपी आसन सिंह खालिस्तानियों के संपर्क में हैं, तभी से पुलिस उस पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस को जब पुख्ता प्रमाण मिले तो 31 जुलाई को बुरहानपुर पुलिस ने आसन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि बुरहानपुर के थाना शिकारपुरा में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें 21 देसी कट्टे पकड़े गए थे. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 25(1)(ए), 25(1)(बी) आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया था. इस मामले में तीन आरोपियों की पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 22 साल का आसन सिंह तभी से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें- MP Pension Hike News: मध्य प्रदेश में एक नियम के चलते साढ़े चार लाख पेंशनर्स को हो रहा नुकसान, पढ़ें पूरी खबर
खालिस्तान मूवमेंट से कनेक्टेड है पकड़ा गया आरोपी: एसपी
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी खालिस्तान मूवमेंट से कनेक्टेड है. इस तरह का इनपुट हमें जनवरी में मिला था. हमने दबिश देकर उस समय 21 कट्टे पकड़े थे. उस समय यह दो आदिवासियों को सामने रख कर कट्टे बेच रहे थे, उन्हें भी हमने गिरफ्त में ले लिया था, लेकिन यह लोग भाग निकले थे. उसमें से एक आरोपी, जिसका नाम नरेंद्र निहंग सिकलीगर है, हमने कुछ दिन बाद ही पकड़ लिया था.
'पूछताछ में आरोपी ने उगले हैं कुछ राज,
उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड आसन सिंह सिकलीगर 31 जुलाई को हमारे हत्थे चढ़ा. हमने उसकी एक दिन की पुलिस रिमांड (पीआर) ली थी. फिर से उसकी पीआर बढ़ाने के लिए कोर्ट पेश करेंगे. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि आसन सिंह खरगोन जिले के भगवानपुरा का रहने वाला है, लेकिन इसकी रिश्तेदारी बुरहानपुर के सिकलीगर बहुल पचोरी गांव में है. उन्होंने कहा कि अभी तक की पूछताछ में उसने कुछ राज उगले हैं, हमने फिर से उसे पीआर पर मांगा है, आगे पूछताछ करेंगे, उससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















