MP News: लोहा व्यापारी पर चाकूओं से किया हमला, 10 लाख लूटकर हमलावर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस
Indore News: इंदौर में बदमाशों ने एक व्यापारी पर चाकूओं से हमला कर दिया और 10 लाख रुपये लूटकर भाग गए गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News: इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक लोहा व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने चाकूओं से हमला कर दिया और 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घायल व्यापारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.जानकारी के अनुसार शनिवार रात को लोहा व्यापारी शाहनवाज हाथीपाला में अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था, उसी दौरान उस पर तीन बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं घायल व्यापारी के बड़े भाई इमरान खान ने बताया कि उनके पास छोटे भाई का फोन आया था की उसे नसिया रोड पर करीब तीन चार बदमाशों ने चाकू मार दिया है. वो अपनी तीन दुकानों का कलेक्शन करीब 10 लाख रुपये लेकर आ रहा था, जो बदमाश उससे छीनकर भाग गए. इतना ही नहीं बदमाश लैपटाप भी लेकर भागे हैं.
एडिश्नल डीसीपी राजेश रघुवंशी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही एडिश्नल डीसीपी राजेश रघुवंशी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ये लूट की घटना करीब रात 10 बजे की है. घायल फरियादी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसे लूटा गया है. घायल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के सामने तीन संभावित आरोपियों नाम सामने आए हैं. क्षेत्रीय सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा सके.
इंदौर में होने जा रहा है प्रवासी भारतीय सम्मेलन
बता दें इंदौर शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है जिसे देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बदमाशों ओर हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात किया है. जो वाहवाही लूटने ले लिए हजारों आमजनों के चालन बना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बदमाश हथियारों के दम पर आम लोगों को लूटकर कर भाग जा रहे हैं. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
MP News: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी तो प्राचार्यों के लिए बुरी खबर, विभाग ने दिए ये आदेश
Source: IOCL























