MP News: विकास के लिए इनोवेशन कर रही मोहन यादव सरकार, जबलपुर में होगी पहली अधिकारिक कैबिनेट बैठक
Madhya Pradesh News: मोहन यादव सरकार की मंशा जो आर्डर के मोर्चे पर किसी भी तरह की कोताही न बरतनी की है. संभाग और जिला स्तर के अधिकारियों को भी दे दिया गया है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार इनोवेशन कर रही है. राजधानी भोपाल से सरकार चलाने की जगह मुख्यमंत्री मोहन यादव संभागीय लेवल पर भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था बना चुके हैं. इनोवेशन के इसी के क्रम में सरकार की पहली अधिकारिक कैबिनेट बैठक बुधवार तीन जनवरी को जबलपुर में होने जा रही है. कैबिनेट बैठक के कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को सौंपी गई है. इसके साथ ही तीन जनवरी को जबलपुर में एक जनसभा को भी सीएम यादव संबोधित करेंगे.
दरअसल, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम मोहन यादव को हमेशा उपेक्षित महसूस करने वाले जबलपुर में बड़ी सरकारी बैठक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यहां की जनभावनाओं पर मरहम लगाया जा सके. इससे महाकौशल के आदिवासी इलाके को भी नई सरकार के गंभीर होने का संकेत जाएगा. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि बैठक का एजेंडा जबलपुर संभाग के लॉ एंड आर्डर के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा है. कैबिनेट बैठक सुबह 10 बजे राज्य बिजली बोर्ड के मुख्यालय शक्ति भवन में होगी. प्रशासनिक स्तर में बैठक की तैयारी शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित पूरी कैबिनेट इस बैठक में सम्मिलित होगी.
बता दें कि इसके पहले साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर में कैबिनेट की बैठक करते हुए विकास की तमाम योजनाओं की घोषणा की थी. हालांकि, इनमें से अधिकांश घोषणाएं कमलनाथ की सरकार गिर जाने के कारण पूरी नहीं हो सकी थी. अब बीजेपी सरकार के चौथे कार्यकाल में पहली बार राजधानी से बाहर कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इसका मकसद जनता में गुड गवर्नेंस का मैसेज देना है.
डॉ मोहन यादव सरकार की मंशा जो आर्डर के मोर्चे पर किसी भी तरह की कोताही न बरतनी की है. संभाग और जिला स्तर के अधिकारियों को भी दे दिया गया है. इसी वजह से बैठक का प्रमुख एजेंडा लॉ एंड आर्डर भी रखा गया है. जबलपुर संभाग के विकास के एजेंडे पर भी बैठक में चर्चा होने के साथ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट की बैठक लेने के बाद जबलपुर के गैरिसन मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पार्टी द्वारा इसको विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आभार रैली का नाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
MP News: मोहन सरकार के नए मंत्रियों को कक्ष आवंटित, आज ये मंत्री करेंगे पदभार ग्रहण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























