MP Urban Body Election 2022: इस दिन जबलुपर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे शिवराज और कमलनाथ, दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर
MP News : कमलनाथ नर्मदा पूजन के साथ अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे तो शिवराज सिंह चौहान अपने रोड़ शो का समापन नर्मदा तीरे करेंगे.

जबलपुर (Jabalpur) में मेयर और पार्षद इलेक्शन में बीजेपी (BJP) तथा कांग्रेस (Congress) में जमकर टक्कर होने वाली है. यहां चुनाव प्रचार के हिसाब से गुरुवार का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि जबलपुर मेयर सीट (Jabapur Mayor Seat) पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. दोनों ही दलों के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और कमलनाथ (Kamalnath) की पसंद के हैं. इस हिसाब से यह दोनों के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. इसे देखते हुए जबलपुर में रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.
नर्मदा के तीरे जाएंगे दोनों नेता
नगरीय निकाय चुनाव के रण में 30 जून को जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रचार के मैदान में उतरेंगे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तकरीबन 20 किलोमीटर का तो पीसीसी चीफ कमलनाथ 10 किलोमीटर का रोड़ शो करेंगे. कमलनाथ नर्मदा पूजन के साथ अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे तो शिवराज सिंह चौहान अपने रोड़ शो का समापन नर्मदा तीरे करेंगे.
क्या है शिवराज और कमलनाथ का कार्यक्रम
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू के प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन सुबह 10:00 बजे डुमना विमानतल पर होगा. यहां से वो माँ नर्मदा पूजन के लिए ग्वारीघाट पहुंचेंगे. सुबह 11:30 बजे कमलनाथ होटल कल्चुरी में प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे और दोपहर 12:15 बजे तीन पत्ती चौक से उनका रोड शो प्रारंभ होगा. रोड शो तीन पत्ती से मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लॉर्डगंज चौक होते हुए भानतलैया मुख्य मार्ग पहुंचेगा. यहां बड़ी खेरमाई मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कांचघर चौक पर रोड शो का समापन होगा. बताया जा रहा है कमलनाथ का रोड़ शो करीब 10 किलोमीटर लंबा होगा. वो दोपहर सवा दो बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर जितेंद्र जामदार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम को वोट मांगेंगे. मुख्यमंत्री चौहान का रोड़ शो शाम 6 बजे रांझी के मोनी तिराहा से शुरू होगा. बीजेपी ने रोड शो की प्लानिंग ऐसे की है, जिसमें शहर की चारों विधानसभा कवर हो जाएं. रात 9 बजे ग्वारीघाट पहुंच कर रोड़ शो नर्मदा पूजन के साथ समाप्त होगा.
यह भी पढ़ें
Indore News: नगर निगम के दरोगा ने फेसबुक पर लहराई पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























