MP Investors Summit 2025: भोपाल में 24-25 फरवरी को होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, जानें डिटेल
Global Investors Summit 2025: भोपाल में आयोजित होने वाले इस आयोजन में 30 से अधिक देशों ने शामिल होने की समहति दे दी है. सीएम मोहन यादव ने जानकारी दी.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजित अगले महीने किया जाएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी यानी दो दिनों के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आठवां संस्करण आयोजित होगा. मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के नेतृत्व में ये कार्यक्रम होगा. इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश में मौजूद निवेश के माहौल और औद्योगिक ढांचे को दिखाना जो साझेदारी के लिए असीमित अवसर प्रदान करता है.
उभरते बाजार पर विचार करने का मंच
यह मंच ग्लोबल लीडर्स, उद्योगपतियों और एक्सपर्ट्स को उभरते बाजार पर अपने विचार साझा करने और मध्य प्रदेश की निवेश क्षमता का फायदा उठाने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर देता है.
पीएम मोदी 24 फरवरी को होंगे शामिल- सीएम यादव
इससे पहले रविवार (26 जनवरी) को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि भोपाल के राजधानी बनने के बाद यह यहां होने वाले सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को शिरकत करेंगे.
30 से अधिक देश शामिल होने पर सहमत- सीएम
सीएम यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि यह समिट पहली बार हमारे यहां हो रहा है. भोपाल के राजधानी बनने के बाद यह यहां होने वाले सबसे बड़े आयोजनों में से एक है.उन्होंने कहा, यह आयोजन होने से पहले जितने बड़े स्थान का चयन होना चाहिए था, जितनी चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए था, हम वह सारा ध्यान रख रहे हैं. मुझे इस बात का बहुत संतोष है कि 30 से अधिक देशों ने इसमें शामिल होने की सहमति दे दी है. कुल मिलाकर मुख्य उद्घाटन में तीन हजार लोग और पूरे कार्यक्रम में 15 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे.
'एक जिला, एक उत्पाद' की होगी प्रदर्शनी
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस समिट में कई विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 'एक जिला, एक उत्पाद' की अनूठी प्रदर्शनी इसका आकर्षण केंद्र बनेगी. इसके अलावा यहां की आदिवासी जिंदगी से परिचित होने के लिए यह स्थान एक आकर्षण का केंद्र बनेगा. मध्य प्रदेश देश का सबसे ज्यादा आदिवासियों वाला देश है. यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हम आदिवासी अंचल को पूरे विश्व के सामने रखें. यह कार्यक्रम हमारे लिए आनंद का विषय है.
शिवराज सिंह चौहान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















