MP Global Investors Summit 2025: सीएम मोहन यादव बोले, 'मध्य प्रदेश पर प्रकृति की खास कृपा', कितने लाख करोड़ का आया निवेश?
Global Investors Summit 2025: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रकृति ने मध्य प्रदेश पर विशेष कृपा की है. हमारे यहां पर्याप्त पानी है, जमीन है, निवेश के अनुकूल कानून व्यवस्था है.

MP Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्ट समिट के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. वहीं इस समिट के समापन समारोह में सीएम मोहन यादव ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि भारत का स्वर्णिम काल से गुजर रहा है.
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री देश को आगे लेकर जा रहे हैं और गृहमंत्री उनके कदम से कदम मिलाकर देश को आगे लेकर जा रहे हैं. हमनें रीजनल इन्वेस्टर समिट की संभाग स्तर पर शुरुआत की. कल तक 22 लाख 50 हज़ार करोड़ का निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. अब तक हुए रीजनल समिट को मिला लिया जाए तो 30 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं.
'प्रकृति ने की मध्य प्रदेश पर विशेष कृपा'
सीएम मोहन यादव ने कहा, "प्रकृति ने मध्य प्रदेश पर विशेष कृपा की है. हमारे यहां पर्याप्त पानी है, जमीन है, निवेश के अनुकूल कानून व्यवस्था है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार का निवेश अनुकूल वातावरण है. पीएम मोदी ने कई क्षेत्रों में मध्य प्रदेश के विकास के प्रयासों को सराहा है."
'उद्योगपतियों ने की हमारी सराहना'
सीएम मोहन यादव ने भाषण के दौरान ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार के संकल्प के बलबूते पर देश-विदेश के उद्योगपतियों ने अपने मन की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए लगातार मध्य प्रदेश के साथ जुड़ने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए हमारी हौसला अफजाई की है."
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि जब हमने व्यापक रोडमैप बनाने का प्रयास किया तो हमने सुधार लाने की कोशिश भी की, जिसमें सिंगल विंडो सिस्टम, कलेक्टर के यहां उद्योग प्रकोष्ठ ताकि निवशकों को अनावश्यक परेशानी न हो और अपने काम को सरलता से करने में आगे बढ़ सके."
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























