MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बागियों का कांग्रेस-बीजेपी को एक और झटका, कई सीटों पर भरे दो-दो फॉर्म
MP Elections: मध्य प्रदेश में नौकरियों में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी गजब की प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. एमपी की 230 विधानसभा सीटों के लिए 4000 से ज्यादा नामांकन दाखिल हुए हैं.

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में राजनीति का ग्लैमर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एमपी की 230 विधानसभा सीटों के लिए 4,188 नामांकन आए हैं. हालांकि, अभी बागियों को मनाने का दौर शुरू हो चुका है. 2 नवंबर तक नामांकन वापसी हो सकती है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी मगर यह आंकड़ा भी चौंकाने वाला है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को सामने आएगा. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
एमपी की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर थी. 30 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 4,188 नामांकन आए. इस प्रकार यदि औसत देखा जाए तो एक विधानसभा सीट पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों के आवेदन आए हैं. मध्य प्रदेश की कुछ विधानसभा सीटों पर न्यूनतम 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि अधिकतम दो दर्जन और उससे ज्यादा प्रत्याशी नामांकन भर चुके हैं.
नामांकन वापस लेने के लिए बचा तीन दिन का समय
वहीं निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. दो नवंबर की शाम को यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि, किस विधानसभा सीट पर कितने प्रत्याशी मैदान में हैं. नामांकन भरने के साथ ही अब बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं को मनाने का दौर शुरू हो गया है. अधिकृत प्रत्याशियों और पार्टी के पास केवल तीन दिन का वक्त बचा है. दो नवंबर के बाद नामांकन वापस लेने का समय समाप्त हो जाएगा.
बीजेपी और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने भरे दो-दो नामांकन
मध्य प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने दो-दो नामांकन दाखिल किए हैं. इसके अलावा बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं ने भी कई सीटों पर दो-दो नामांकन दाखिल किए है. इनमें से एक नामांकन पार्टी के नाम से दाखिल किया गया है, जबकि दूसरा निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























