मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का उपवास, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी रखा व्रत, यह है वजह
MP News: महिला हिंसा के विरोध में कांग्रेस एमपी में चरणबद्ध आंदोलन कर रही है. भोपाल में सामूहिक उपवास रखा गया है, जिसमें दिग्विजय सिंह और कमल नाथ भी शिरकत करेंगे.
Digvijaya Singh - Kamal Nath News: महिला अपराध को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में आज (शनिवार, 19 अक्टूबर) भोपाल में सामूहिक उपवास कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह-कमलनाथ भी शामिल होकर उपवास करेंगे. आयोजन में एआईसीसी महासचिव व मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष भी समर्थकों के साथ उपवास कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार के विरोध में कांग्रेस द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किए जा रहे हैं. बेटियों की सुरक्षा के लिए 5 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला गया. जबकि 7 अक्टूबर को कैंडल मार्च, 8 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्या पूजन किया गया. 14 अक्टूबर को बेटी बचाओ ज्ञापन दिया गया, जबकि आज राजधानी भोपाल में सामूहिक उपवास कार्यक्रम रखा गया है. इस आयोजन में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता भी सम्मिलित होकर उपवास करेंगे.
100-100 कार्यकर्ता लाने का लक्ष्य
उपवास कार्यक्रम भोपाल के न्यू मार्केट स्थित रोशनपुरा चौराहे पर सुबह 11 बजे से होगा. इस आयोजन में पूर्व पदाधिकारी, प्रदेश भर के ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल और सेक्टर अध्यक्ष सहित सभी जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. जिलाध्यक्षों को अपने-अपने साथ 100-100 कार्यकर्ता लाने का भी लक्ष्य दिया गया है.
यह भी पढ़ें: भोपाल में 2 दिवसीय माइनिंग कॉन्क्लेव का समापन, 20 हजार करोड़ के निवेश का मिला प्रस्ताव