दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह पर कांग्रेस ले सकती है बड़ा एक्शन? राहुल गांधी के खिलाफ दिया था बयान
MP Congress: मध्य प्रदेश में राज्यसभा के सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कांग्रेस बड़ी कार्रवाई कर सकती है. उनके खिलाफ एक्शन लेने की सिफारिश की गई है.

Lakshman Singh: मध्य प्रदेश के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कांग्रेस बड़ा एक्शन ले सकती है. जानकारी के मुताबिक उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा सकता है.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए उन्हें निष्कासित करने के लिए कांग्रेस के डिसिप्लिनरी कमिटी के अध्यक्ष सांसद तारिक अनवर ने आला कमान को सिफारिश भेजी है.
उमर अब्दुल्ला पर क्या कहा था लक्ष्मण सिंह ने
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 26 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को तुरंत नेशनल कांफ्रेंस से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.
राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को भी निशाने पर लिया था. ''रॉबर्ट वाड्रा जीजा जी, राहुल जी का...उसने क्या कहा...मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया. ये बचपना हमलोग कब तक झेलेंगे. राहुल गांधी सोच समझकर बात करें, वो नेता प्रतिपक्ष हैं.''
मध्य प्रदेश के राघोगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके लक्ष्मण सिंह के इस बयान ने कांग्रेस पार्टी के लिए असहज माहौल पैदा कर दिया था. इसकी सियासी गलियारे में खूब चर्चा हुई. बहरहाल माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता पर पार्टी कोई कार्रवाई कर सकती है. इस बीच कांग्रेस के डिसिप्लिनरी कमिटी के अध्यक्ष तारिक अनवर ने आला कमान को इस बाबत सिफारिश भी भेज दी है.
इसे भी पढ़ें: कुर्बानी के बाद अब सड़कों पर नमाज को लेकर विवाद, BJP ने की योगी मॉडल अपनाने की मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























