'पूरे देश में MP से सप्लाई होंगे अलग-अलग ट्रेनों के डिब्बे', भोपाल मेट्रो को लेकर क्या बोले CM मोहन यादव?
Mohan Yadav News: एमपी के CM डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन के अलग-अलग प्रकार के डिब्बे, पूरे देश में इस राज्य से सप्लाई होंगे. उन्होंने पीएम मित्र पार्क का भी जिक्र किया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार (08 अगस्त) को रायसेन के तामोट इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित कार्यक्रम में उद्योगपतियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भरता, रोजगार और राज्य की समृद्धि को लेकर बात की. सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में मेट्रो भी दौड़ेगी. साथ ही मेट्रो ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन के कोच भी तैयार होंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ''हमारे लिए अभी मेट्रो, मेट्रोपॉलिटन सिटी, ये एक के बाद एक मध्य प्रदेश को सौगातें मिल रही हैं. अभी तो मेट्रो ट्रेन भोपाल में चालू नहीं हुई है. उसका ट्रायल हमने लिया है. बहुत ही जल्दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से मेट्रो ट्रेन की सौगत मिलेगी, लेकिन हम मध्य प्रदेश वाले तो और भाग्यशाली हैं. यशस्वी प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से इसी 10 तारीख को मेट्रो की पूरी-पूरी ट्रेन बनाने वाले हैं.''
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में मेट्रो भी दौड़ेगी, मेट्रो ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन के कोच भी तैयार होंगे और यहीं से पूरे देश में ये कोच सप्लाई भी होंगे। pic.twitter.com/MCaJuP3mxO
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 8, 2025
पूरे देश में MP से सप्लाई होंगे ट्रेनों के डिब्बे- मोहन यादव
उन्होंने आगे कहा, ''मेट्रो ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन, अलग-अलग प्रकार डिब्बे, पूरे देश में यहां से सप्लाई होंगे. पूरे उत्तर भारत में ये नहीं है. हमे गर्व है कि ये प्लांट मध्य प्रदेश में सबसे पहले लग रही है. 10 अगस्त को पूजन करना है. एक नहीं, ऐसी कई सौगातें हैं.''
पीएम मित्र पार्क से एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा- सीएम
CM ने कहा, ''अभी हमारी जितनी भी टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज हैं, वो भोपाल, मंडीद्वीप, इंदौर और उज्जैन के आसपास है. लेकिन सच्चे अर्थों में हमारे आदिवासी भाई-बहन का धार, झाबुआ, पुराना मालवा, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, जहां बड़ी-बड़ी कॉटन इंडस्ट्रीज थी. ऐसे में प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से एक लाख ऐसे भाई-बहनों का बड़ा पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन होने जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पधार रहे हैं. प्रधानमंत्री के माध्यम से एक लाख लोगों को जहां रोजगार मिलेगा, ये कोई छोटी बात नहीं है.''
MP में नए-नए उद्योगों की स्थापना की जा रही- CM
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, ''आत्मनिर्भरता, रोजगार और समृद्धि के लिए राज्य में नए-नए उद्योगों की स्थापना की जा रही है. आज जिला रायसेन के तामोट औद्योगिक क्षेत्र स्थित सागर मैन्युफैक्चरर प्राइवेट लिमिटेड की इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्लांट में कार्यरत बहनों से राखी बंधवाई और उपहार भेंट किए. बहनों का यह अथाह प्रेम और अटूट विश्वास ही मेरी ऊर्जा एवं पूंजी है.''
बता दें कि जिला रायसेन के तामोट में 416 करोड़ रुपये निवेश की अलग-अलग इंडस्ट्रियल यूनिट्स और 208 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण कार्यों का लोकार्पण या भूमिपूजन किया गया. इसके साथ ही सीएम ने 180 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने जा रहीं 3 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र भी बांटे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























