Lok Sabha Election: आशीष दुबे की नामांकन रैली में पहुंचे CM मोहन यादव, बोले- 'हम सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे, कांग्रेस...'
MP Lok Sabha Election: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी केंडिडेट के नामांकन के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही दावा किया कि इस बार हम सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को जबलपुर में बीजेपी उम्मीदवार आशीष दुबे की नामांकन रैली में भाग लिया. बीजेपी केंडिडेट के नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. इस बार हम सभी रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं.
यहां बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन था. जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने बाजे-गाजे के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.उनके समर्थन में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी नामांकन रैली में शामिल हुए.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 का जबलपुर में बड़ा बयान,#कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है...हम सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे#LokSabhaElection2024@abplive @KailashOnline @prahladspatel @MPRakeshSingh @vdsharmabjp pic.twitter.com/ZH50nLrb0l
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) March 27, 2024
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह और कैलाश विजयवर्गीय भी नामांकन रैली में आशीष दुबे का उत्साह बढ़ाया. नामांकन रैली के दौरान बड़ी तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगाते हुए चल रहे थे. उनके हाथ में प्रधानमंत्री मोदी के कट आउट भी दिख रहे थे.
नामांकन फॉर्म भरने के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इस बार बीजेपी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी.उन्होंने कहा कि,"आशीष दुबे जी के लिए हम सब फॉर्म भरने आए है.जिस प्रकार से जनता का उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है,ये जीत के लक्षण है और कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है.हमारा प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है.वातावरण जबरदस्त और अभी तक के हम सारे रिकॉर्ड हम तोड़ेंगे."
Source: IOCL






















