सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के इन शिव मंदिरों में की पूजा-अर्चना, महादेव से की है ये प्रार्थना
MP News: एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर और हाटकेश्वर मंदिर में दर्शन किए.

Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिन की शुरुआत की थी. गुरुवार को भी उन्होंने शिव मंदिरों में दर्शन और पूजन किया. उन्होंने गुरुवार को उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के बोरेश्वर महादेव मंदिर में शीश नवाया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में अलग-अलग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में सुबह पूजन अर्चन कर दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद में रात में लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने उज्जैन के हाटकेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. यहां पर पारद महाशिवलिंग विराजित हैं. पंडित राजेश गुरु के मुताबिक पारद शिवलिंग की पूजा से सभी मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर चर्चा के दौरान कहा कि देश और प्रदेश की खुशी, उन्नति, तरक्की और सब की सुख-समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई है. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बेवाला के मुताबिक यह महीना महादेव का महीना है और इस महीने के दौरान जो भी महादेव की पूजा अर्चना करता है उसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
गुरुवार को बोरेश्वर महादेव का लिया आशीर्वाद
उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के छोटे से गांव में विराजित बोरेश्वर महादेव मंदिर को भी काफी चमत्कारी मंदिर माना जाता है. चंबल नदी के किनारे स्थित इस प्राचीन मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कई वर्षों से लगातार जा रहे हैं. महाशिवरात्रि पर अधिक व्यस्तता की वजह से वे नहीं पहुंच पाए थे, इसलिए उन्होंने गुरुवार को पहुंचकर परिवार के साथ बोरेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.
अंगारेश्वर महादेव भी पहुंचे थे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुछ दिन पहले अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर परिवार के साथ पूजा अर्चना की थी. अंगारेश्वर महादेव मंदिर को भी काफी चमत्कारी मंदिर माना जाता है. मंदिर के पुजारी मनीष उपाध्याय के मुताबिक यह मंदिर विजय की प्राप्ति, न्यायालय मामलों में विजय, राजनीतिक क्षेत्र में वैभव और कीर्ति के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर होने वाली भात पूजा विश्व विख्यात है. देश की बड़ी राजनीतिक हस्तियां अंगारेश्वर महादेव मंदिर की शरण में आकर पूजा अर्चना कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- REET 2025: सेंटर के बाहर निकलवाए गए मंगलसूत्र, बिछुआ, चूड़ी... भरतपुर में REET परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























