MP News: भोपाल में नजर आएंगे महापुरुषों का इतिहास बताने वाले द्वार, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश का गौरवशाली इतिहास बताने के लिए शासकों के नाम पर भोपाल में द्वार बनाए जाएंगे. ये द्वार सुंदरता को प्रदर्शित करेगा.

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी में जब लोगों का प्रवेश होगा तो उन्हें ऐसे द्वार आने वाले समय में नजर आएंगे जो महापुरुषों का इतिहास बताएंगे. इसके अलावा मार्गों की सुंदरता बढ़ाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि देश का गौरवशाली इतिहास बताने के लिए शासकों के नाम पर द्वार बनाए जाएंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सम्राट विक्रमादित्य, राजा भोज जैसे वीर शासकों ने भारत का नाम विश्व भर में रोशन किया है.
ऐसे वीर शासकों के नाम पर राजधानी भोपाल में प्रमुख मार्गों पर द्वारा बनाए जाएंगे, जो भारत के पुराने इतिहास को पुनः जीवित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ''सम्राट विक्रमादित्य काल के राजा भोज ने सफल शासन के रूप में राज किया था. उनका भोपाल से गहरा नाता रहा है, इसलिए उनके नाम पर भी द्वारा बनाया जाएगा, जो रास्तों की सुंदरता के साथ-साथ भारत के गौरवशाली इतिहास को भी बताएगा.''
मुख्यमंत्री का द्वार से पुराना नाता
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जब विकास प्राधिकरण उज्जैन के अध्यक्ष थे, उस समय उन्होंने उज्जैन में महामृत्युंजय द्वारा का निर्माण कराया था. इस द्वार को लेकर विपक्षी दल ने कई बार सवाल खड़े किए, मगर आज महामृत्युंजय द्वारा उज्जैन की पहचान बन गया है. इसी तरह भोपाल में भी प्रमुख द्वार का निर्माण कराया जा रहा है जो आने वाले समय में डेस्टिनेशन प्वाइंट के रूप में पहचाना जा सके.
बेरोजगारों को रोजगार कब देगी सरकार- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक सरकार भोपाल में ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई शहरों में प्रमुख द्वारा बनाकर सुंदरता और विकास के नए-नए कदम उठाए. इस पर कोई एतराज नहीं है लेकिन बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा? इसकी चिंता भी सरकार को करना चाहिए. सरकार केवल ध्यान भटकने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर बेरोजगारी चरम सीमा पर है.
अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान का कांग्रेस विधायक ने किया समर्थन, 'इतिहास को पढ़कर सही...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























