MP News: भोपाल में BJP की कार्यसमिति की बैठक, आगामी चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा
MP BJP Meeting: भोपाल में आज बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है. बैठक के दौरान विधानसभा और लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही पार्टी की रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में 200 वरिष्ठ नेता सहित एक हजार पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्रियों का सम्मान भी किया जाएगा. भोपाल के रवीन्द्र भवन में दोपहर 12 बजे से बैठक आयोजित होगी, यह बैठक दिनभर चलेगी.
बैठक में संगठन प्रभारी शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, सीएम डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान मध्यप्रदेश से केन्द्र में मंत्री बने जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जाएगा.
इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव में 163 सीटें जीतने और हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 की 29 सीटों पर जीत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया जाएगा. बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा जाएगा कि वह जनता के बीच जाकर उनका आभार जताएं.
आगामी रणनीति पर चर्चा
बैठक के दौरान विधानसभा और लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही आगामी दिनों में पार्टी की रणनीति को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा. इस बैठक में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को एडजस्ट करने पर भी मंथन होगा. बैठक में एक हजार से अधिक मंडल अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है.
कांग्रेस भी संगठन को मजबूत करने में जुटी
इधर, मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. आज भोपाल में कांग्रेस चुनाव समिति और राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे. इसमें लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव हार की भी समीक्षा होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















