MP News: ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से भागे दो अपचारी बालक पकड़े गए, तीन की तलाश जारी
Gwalior News: ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात पांच बाल अपचारी भाग गए थे. इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अपचारियों की तलाश जारी है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से गुरुवार-शुक्रवार की रात भागे पांच बाल अपचारियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन अपचारियों से एक को पुलिस ने उसी के घर से गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे को उसकी मां थाने लेकर पहुंची थी. हालांकि, अभी तीन बाल अपचारी फरार हैं. फरार बाल अपचारियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
बता दें ग्वालियर के थाटीपुर यूनिवर्सिटी रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात पांच बाल अपचारी भाग गए थे. इन बाल अपचारियों में चार चोरी के मामले में बंद थे, जबकि एक हत्या के मामले में बंद थे. बाल अपचारी बाल संप्रेक्षण गृह के टॉयलेट के रोशनदान को खोलकर उसकी लोहे की ग्रिल उखाड़कर उसमें से भागे थे.
सभी की उम्र 14 से 17 के बीच
इस घटना के बाद से पुलिस अलर्ट हुई और एक बाल अपचारी को उसी के घर से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे को उसकी मां थाने लेकर पहुंची. वहीं तीन बाल अपचारी अभी भी फरार हैं. बाल संप्रेक्षण गृह से भागने वाले सभी बाल अपचारियों की उम्र 14 से 17 साल के बीच है. इनमें जनकपुर ग्वालियर का 16 साल का बाल अपचारी भी शामिल है.
इस बाल अपचारी ने मुखबिरी के शक में अपने पिता के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव के 50 टुकड़े किए और नाले में फेंक दिया था. जबकि दूसरा बाल अपचारी 16 वर्षीय है. इसने साल 2022 में एक घर में घुसकर चोरी की थी. तीसरा बाल अपचारी 17 साल 11 महीने का है. यह भी सूने घरों के ताले चटकाने में माहिर है. चौथा बाल अपचारी 16 वर्षीय है. यह वाहन चोरी के केस में कुछ महीने पहले ही पकड़ाया था. वहीं पांचवां बाल अपचारी 14 वर्षीय हैं. यह भी पलक झपकते ही वाहन चोरी करने में माहिर है.
छह महीने में दूसरा मामला
बता दें बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों के भागने का छह महीने में यह दूसरा मामला है. इससे पहले 25 जनवरी 2024 की सुबह छह बजे बाल अपचारी मैदान में खेलते समय दीवार कूदकर भाग गए थे. हालांकि, इनमें से एक अपचारी को गार्ड और रसोईयों ने पकड़ लिया था, जबकि पांच भागने में सफल हो गए थे. इस घटना के बाद दीवार पर कांटे वाले तार लगा दिए गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















