सुरक्षा में सेंध! पाबंदी के बावजूद महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में कैसे प्रवेश कर गया युवक?, कर्मचारियों को नोटिस
Mahakal Security Lapse: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में एक युवक ने नियमों का उल्लंघन करते हुए गर्भगृह में प्रवेश किया और भगवान को स्पर्श किया. समिति ने दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है.

Mahakal Temple News: उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर नियम तोड़कर एक युवक मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर गया. इस मामले में महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक अनुकूल जैन ने मंदिर के दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा महाकाल थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है. इस मामले में आगे जांच चल रही है.
ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक बनने के बाद प्रतिदिन 2 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. इसी के चलते महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित पुरोहित और महामंडलेश्वर ही गर्भ गृह में प्रवेश कर सकते हैं. इस नियम के बावजूद महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को धता बताकर एक युवक मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर गया. इस दौरान उसने नियम तोड़ते हुए भगवान को स्पर्श भी कर लिया.

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में कैमरे लगे हैं, जिसमें पूरी घटना कैद हुई. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से आवश्यक कदम उठाए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक अनुकूल जैन ने बताया कि गर्भ गृह के निरीक्षक और पूरी व्यवस्था में लगे दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा महाकाल थाना पुलिस को भी जांच में शामिल किया गया है. युवक कैसे महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचा और इसके लिए जिम्मेदार कौन है ? इस संबंध में जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
गर्भ गृह में इन्हें मिलता है प्रवेश
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक अनुकूल जैन के मुताबिक गर्भ गृह में महाकालेश्वर मंदिर के पंडित पुरोहित और महामंडलेश्वर के साथ-साथ देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित चुनिंदा वीआईपी ही गर्भ गृह में प्रवेश कर सकते हैं. इसके लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से प्रावधान किया गया है. इनके अलावा गर्भ गृह में कोई प्रवेश नहीं कर सकता है. महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से पूर्व में इस समय ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक, पटना में थी बैठक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























