MP News: राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत
राजगढ़ जिले के NH 52 पर खुरी गांव के पास ट्रक और कार की जबरदस्त सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक अपना ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

MP News: राजगढ़ जिले के NH 52 पर खुरी गांव के पास शुक्रवार को कंटेनर ट्रक और मारुति कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की दोनो युवक कार के अंदर ही फंस गए और कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार दोनों लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. वही घटना के बाद चालक अपना ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
NH 52 पर खुरी गांव के पास ट्रक और कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ब्यावरा की और से राजगढ़ की तरफ जा रहा था. वहीं राजगढ़ की तरफ से मारुती कार में सवार होकर कल्लूखेड़ा गांव के दो युवक ब्यावरा की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान राजगढ़ और ब्यावरा के बीच NH 52 पर खुरी गांव के पास ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में कार सवार इक्लेश और बबलू की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू की
हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवक कार में ही फस गए वही कार के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह साफ हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ब्यावरा देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने कार से दोनो शवो को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव से गायब हुए 77 पेड़, वन विभाग पता लगाएगा कि कहां गए पेड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















