Chhaava Tax Free: मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा', सीएम मोहन ने घोषणा कर बताई वजह
Chhaava Tax Free In MP: सीएम मोहन यादव ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म 'छावा' को एमपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. CM की घोषणा के बाद फिल्म की टिकट सस्ती हो जाएगी.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के सुपुत्र छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म से लोगों को अच्छी प्रेरणा मिलेगी. इसी के चलते फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद फिल्म की टिकट सस्ती हो जाएगी.
छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म 'छावा' बनाई गई है. इस फिल्म को अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर टैक्स फ्री कर दी है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज ने भी अपने जीवन में कई ऐसे कार्य किए हैं, जिसे आत्मसात करने की आवश्यकता है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं... pic.twitter.com/b6dm1sDH7P
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025
सीएम मोहन ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि जब ऐसे महान व्यक्ति के व्यक्तित्व पर फिल्म बनाई गई है तो उस पर टैक्स क्यों लिया जाए? मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. सीएम की घोषणा के बाद अब सिनेमाघर में चल रही फिल्म की टिकट और सस्ती हो जाएगी.
फिल्म देखने वालों की संख्या में होगी बढ़ोतरी?
बता दें जब भी कोई फिल्म टैक्स फ्री होती है तो फिल्म देखने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना भी बढ़ जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह टिकट का काम दाम में मिलना होता है. अब सरकार ने जब फिल्म को टैक्स फ्री किया है तो टिकट की कीमत पर इसका सीधा असर पड़ेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























