सैलानियों का इंतजार जल्द होगा खत्म! एमपी के सभी टाइगर रिजर्व एक अक्टूबर से फिर होंगे गुलजार
Tiger Reserves In Madhya Pradesh: एमपी के टाइगर रिजर्व में हर साल बड़ी संख्या में सैलानी घूमने आते हैं. यहां पर बारिश के बाद हरियाली बढ़ जाती है, जो यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता को बढ़ा देते हैं.
MP News Today: मध्य प्रदेश में स्थित 6 टाइगर रिजर्व में घूमने का बेसब्री से इंतजार कर रहे सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. 3 दिन बाद यानि 1 अक्टूबर से एक बार फिर से यह टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे. इन टाइगर रिजर्व को 30 जून से 30 सितंबर तक तीन महीने के लिए बारिश के दौरान बंद किया गया है.
इससे पहले मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व को 30 जून से बंद कर दिया गया, लेकिन अब लंबे ब्रेक के बाद 1 अक्टूबर से फिर से इन टाइगर रिजर्व को सैलानियों के लिए खोला जाएगा. जिसके बाद देश-विदेश के सैलानी इन टाइगर रिर्जव में घूम सकेंगे और प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद ले सकेंगे.
1 जुलाई से टाइगर रिजर्व है बंद
बता दें, मध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं, जिनमें कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिवर्ज, पन्ना टाइगर रिजर्व, पेंज टाइगर रिजर्व, संजय दुबरी टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगकर रिजर्व शामिल हैं. यहां हर साल लाखों की तादाद में सैलानी घूमने आते हैं. इन टाइगर रिजर्व में बीते 1 जुलाई से सफारी पर प्रतिबंध लगाया गया है.
बारिश से बढ़ी हरियाली
टाइगर रिजर्व के बंद होने के बाद से सैलानी बेसब्री से इन टाइगर रिजर्व के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. बारिश होने के बाद टाइगर रिवर्ज में हरियाली बढ़ जाती है, जो यहां के खूबसूरती को बढ़ा देते हैं और यह सैलानियों को खूब आकर्षित करता है.
पन्ना नेशनल पार्क सफारी के लिए जाना जाता है. यहां हर साल बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं. इस पार्क को 1 जुलाई से 30 सितंबर बंद तक किया गया है. तीन दिन बाद एक अक्टूबर से ही सैलानी यहां पर एक बार फिर सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे.
इसी तरह बांधवगढ़ नेशनल पार्क भी पर्यटकों में खास लोकप्रिय है. इस पार्क को भी मानसून के चलते 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद किया गया, जबकि कान्हा नेशनल पार्क भी इसी अवधि के लिए बंद है.
सैलानियों को बेसब्री से इंतजार
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच स्थित पेंच नेशनल पार्क भी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद है, लेकिन अब 3 दिन बाद यानि 1 अक्टूबर से एक बार फिर यह टाइगर रिजर्व आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे. सैलानियों को भी इनके खुलने का बेसब्री से इंतजार है.
बारिश की वजह से इन टाइगर रिजर्व में हरियाली बढ़ गई है. जिससे यहां का नजारा और भी अधिक खुशनुमा हो जाता है. ऐसे में देश और विदेश के पर्यटक इसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं और उनका यह इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है.
ये भी पढ़ें: फिल्म शूटिंग का हब बना मध्य प्रदेश, कब हुई थी पहली शूटिंग?