Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में किसे फायदा किसे नुकसान? सर्वे में कांग्रेस और बीजेपी के आंकड़ों ने किया हैरान
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कौन बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी? अन्य पार्टियों में से किस का खाता खुल सकता है? इसको लेकर सर्वे का नतीजा सामने आया है.

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा की 29 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली थी. देश में कुछ महीने में ही लोकसभा का चुनाव कराया जाएगा. केंद्र में सरकार बनाने के लिए संख्या के हिसाब मध्य प्रदेश की सीटें भी अहम हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही यहां की ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने पाले में करने चाहेगी. दोनों ही पार्टियों की तरफ से तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. हालांकि अभी चुनाव हुए तो किसे कितनी सीटें मिलेंगी, इसको लेकर इंडिया टुडे-सीवोटर का चुनावी सर्वे सामने आया है. आइए जानते हैं सर्वे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं.
इंडिया टुडे- सी वोटर ने सर्वे कराया है जिसमें एकबार फिर बीजेपी को ही यहां बढ़त दिख रही है लेकिन उसे एक सीट का नुकसान भी हो सकता है. बीजेपी 29 में से 27 सीटें जीतेगी जबकि कांग्रेस को एक सीट का फायदा मिल सकता है. कांग्रेस यहां दो सीटें जीतेंगी, जबकि अन्य के खाते में कोई भी सीट नहीं जाएगी. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की ही मुख्य पार्टी है. हालांकि 2019 में बसपा भी मैदान में उतरी थी लेकिन उसे कोई सीट नहीं मिल पाई थी, जबकि कांग्रेस के एक उम्मीदवार चुनकर लोकसभा पहुंचे थे.
बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इन पार्टियों ने आजमाई थी किस्मत
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 50 से अधिक था, उसे 58 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि कांग्रेस भले ही यहां एक ही सीट जीत पाई थी लेकिन उसका वोट शेयर 34.5 प्रतिशत था, जबकि बीएसपी का 2.5 प्रतिशत था. बीते चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने 29-29 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि बसपा ने 25 सीटों पर किस्मत आजमाई थी. वहीं समाजवादी पार्टी ने 3, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम मोहन यादव बोले- 'सिंहस्थ मेला 2028 का ऐसा होगा आयोजन दुनिया देखती रह जाएगी'
Source: IOCL























