मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से अखिलेश यादव की सपा ने उतारा प्रत्याशी, इन्हें दिया टिकट
Lok Sabha Elections Madhya Pradesh: अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में वीडी शर्मा के सामने अपना प्रत्याशी उतार दिया है. सपा की ओर से मोहन यादव को टिकट मिला है.

Samajwadi Party Lok Sabha Candidates List: इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है, जिस पर अब प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो गया है. समाजवादी पार्टी ने खजुराहो सीट से उम्मीदवार उतार दिया है. पार्टी ने मनोज यादव को टिकट दिया है. जानकारी के लिए बता दें, इस सीट पर बीजेपी से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.
जानें कौन हैं मनोज यादव?
जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर मनोज यादव ने पहले साल 2014 में विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ा है. समाजवादी पार्टी के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा. उस दौरान बीजेपी की सुष्मा स्वराज इस सीट से जीती थीं. इसके बाद साल 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिजावर से समाजवादी पार्टी ने मोहन यदाव पर फिर से भरोसा जताया था, लेकिन बीच में ही उनका टिकट काट दिया गया और पूर्व विधायक रेखा यादव को टिकट दिया गया. अब सपा ने फिर से मोहन यादव को चुनावी मैदान में उतारा है और खजुराहो सीट से प्रत्याशी बनाया है.
खजुराहो लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
मालूम हो, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में खजुराहो से बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा ही थे. समाजवादी पार्टी ने उनके सामने वीर सिंह पटेल को टिकट दिया था, लेकिन उन्हें महज 40,077 वोट ही मिले थे. जबकि वीडी शर्मा ने 8 लाख से ज्यादा मतों से जीत पाई थी. ऐसे में अब अखिलेश यादव की पार्टी ने मनोज यादव को मौका दिया है.
चार चरण में होंगे मध्य प्रदेश के आम चुनाव
मालूम हो, साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान काफी पहले कर दिया था. इसी के साथ मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान संपन्न कराने का फैसला लिया गया है. वोटिंग 19 अप्रैल से लेकर 26 मई के बीच की जाएगी. वहीं, चार जून 2024 को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
यह भी पढ़ें: अकाउंट फ्रीज होने के बाद कांग्रेस का नया प्लान, चुनाव लड़ने के लिए ऐसे इकट्ठा करेगी चंदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















