Khargone Road Accident: खरगोन में रफ्तार का कहर, दो बाइकों की आमने सामने भिंड़त में चार की मौके पर मौत
खरगोन में रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार दो बाइकों की हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Khargone Road Accident: खरगोन जिले में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरनेवालों में एक ही परिवार के दो भतीजे और काका शामिल हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत के कारण हादसा हुआ. दर्दनाक सड़क हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
खरगोन में तेज रफ्तार का कहर
जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर तीन तीन लोग सवार थे. तेज रफ्तार दोनों बाइकों की भिड़ंत होते ही मौके पर चार लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में 20 साल का संतोष पिता रूम सिंह, उसका भाई 25 साल का संदीप और दोनों के काका शामिल हैं. एक बाइक पर तीन लोग इलाज के लिए लोहारी गांव जा रहे थे. दूसरी बाइक पर 35 साल के प्यार सिंह पिता नाहर सिंह निवासी नया बिलवा धूलकोट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार सुनील पिता रमेश और मीठा राम पिता मोहन भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
हादसे में चार की मौके पर मौत
सड़क हादसे में दोनों घायलों का जिला हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी मनीष खत्री ने बताया कि रविवार को खरगोन जिले में दिल को दहलाने वाला एक्सीडेंट हुआ है. लोहारी के पास जामला रोड पर तेजी से आ रही दो बाइकों की जोरदार भिडंत हो गई. हादसे में करीब चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल भी हुए हैं. घायलों को रहवासियों की मदद से पुलिस ने हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच पुलिस कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























