MP News: कटनी में बीजेपी विधायक ने फहराया उल्टा तिरंगा! वीडियो वायरल हुआ तो दी ये सफाई
Katni News: कटनी जिले की विजयराघवगढ़ किले में स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराने के मामले में विधायक संजय पाठक ने डीएम को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस घटना को गंभीर साजिश बताया है.

मध्य प्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ किले में स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराने का मामला सामने आया है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विजयराघवगढ़ किले में विधायक संजय पाठक के हाथों उल्टा ध्वजारोहण किया गया था और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
हालांकि विधायक का दावा है कि नजर पड़ने के बाद तिरंगे को तुरंत उतारकर फिर से फहराया गया. अब इस मामले में विधायक संजय पाठक ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस पत्र के जरिए लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
कटनी में बीजेपी विधायक ने फहराया उल्टा तिरंगा… pic.twitter.com/jFwWVx83yR
— Zaheen Raza (@RazaZaheen) August 16, 2025
संजय पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम को लिखे पत्र में इसे गंभीर साजिश बताया है. उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा है. विधायक संजय पाठक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह उल्टा तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं.
साजिश के तहत उल्टा तिरंगा बांधने का आरोप
विधायक संजय पाठक ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा, ''विजयराघवगढ़ में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस पर किले में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से जिस कर्मचारी को राष्ट्रीय ध्वज बांधने की जवाबदारी दी गई थी, उसने संभवत: साजिश के तहत ध्वज को गलत तरीके से उल्टा बांधा, जो कि झंडा फहराने के समय बेहद असम्मानजनक स्थिति के रूप में सामने आया.''
यह घटना राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन- संजय पाठक
उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, ''चूंकि झंडा ध्वजारोहण के पहले गोल लपेटा हुआ बंधा था और जैसे ही मैंने ध्वजारोहण किया और मेरी नजर उल्टे झंडे पर पड़ी, मैंने झंडे को तुरंत सही कराया और फिर से ध्वजारोहण किया. लेकिन यह घटना राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है, जिससे जनता की भावनाएं आहत हुईं हैं. ऐसे में जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करें ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो.'' संजय पाठक विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक हैं. वो पहले मंत्री भी रह चुके हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















