ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रियंका गांधी पर निशाना, ' 2014 में कितनी...'
Jyotiraditya Scindia on Priyanka Gandhi: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. सिंधिया ने कहा कि उन्हें इतिहास का पन्ना पलटना चाहिए। 2014 में कितनी महंगाई थी.

Jyotiraditya Scindia on Priyanka Gandhi: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री और बीजेपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बयान पर निशाना साधा है. सिंधिया ने कहा कि वो इतिहास के पन्ने को पलटें. 2014 में महंगाई का दर 8.5-9 प्रतिशत से ज्यादा था. जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साढ़े चार-पांच प्रतिशत के करीब लाया गया है.
उन्होंने कहा, ''बेरोजगारी का दर कांग्रेस के समय में 10 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जा आज तीन फीसदी तक सीमित किया गया है. कांग्रेस सरकार ने एनपीएस का बोझ दिया, वो 11 फीसदी था, जो आज 2.6 फीसदी है.''
अपने गिरेबान में झांकना चाहिए- ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार पर टिप्पणी से पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. जो देश आर्थिक पटल पर 11वें नंबर पर था, आज पांचवें नंबर पर आ चुका है.''
सिंधिया मननोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वो नाराजगी के बाद साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा था?
बता दें कि कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज करते हुए मंगलवार (11 फरवरी) को कहा था कि पता नहीं कि वह किस दुनिया में रहती हैं कि उन्हें महंगाई और बेरोजगारी नहीं दिखाई दे रही है.
वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए था कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं। सीतारमण ने कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के समय मुद्रास्फीति दहाई के अंक में थी और 10 से अधिक पहुंच गई थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















