जबलपुर में निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर विवाद, हिंदू संगठन ने अवैध निर्माण का आरोप लगाकर किया हंगामा
Jabalpur News: जबलपुर में स्थित रांझी मड़ई में निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर जोरदार हंगामा हुआ है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मस्जिद को तोड़ने की मांग कर रहे थे और इस मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रांझी और मढ़ई में एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इसे लेकर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया है. संगठन का आरोप है कि मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मस्जिद तोड़ने की जिद पर अड़ गए.
कार सेवा करने के ऐलान के साथ मढ़ई इलाके में पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारेबाजी की. वहीं पुलिस ने बैरिकेटिंग कर मढ़ई इलाके में पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को रोका. इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. हिंदू संगठनों ने कहा, दो हफ्तों से वो ज्ञापन देते आ रहे हैं कि जिस जमीन पर मस्जिद का निर्माण हो रहा है वह उनके नाम पर नहीं है. इसलिए शासन उसे अपने कब्जे में ले.
हिंदू संगठन ने दी चेतावनी
हिंदू संगठनों ने दस्तावेज पेश कर मस्जिद निर्माण को लेकर कई सवाल खड़े किए तो जिले के आला अफसर समेत मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मस्जिद के पहुंच मार्ग को सील कर दिया. पुलिस ने हिंदू संगठनों को भरोसा दिलाया कि मस्जिद के निर्माण की नए सिरे से जांच कराई जाएगी और दस्तावेजों का परीक्षण कर आगे की कार्रवाई होगी.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने प्रशासन के आश्वासन के बाद कहा, अगर जल्द से जल्द प्रशासनिक तौर पर जांच कर अवैध मस्जिद को तोड़ने की कार्रवाई नहीं की गई तो वो खुद ही पहुंचकर मस्जिद को गिराने से पीछे नहीं हटेंगे.
क्या है मामला?
दरअसल, यह पूरा विवाद मस्जिद के निर्माण को लेकर है. आरोप है कि यह मस्जिद गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर बनाई जा रही है और इसके दस्तावेज पेश करते हुए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया और मस्जिद को तोड़ने की बात कही. वहीं मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग भी पहुंचे और उनके आरोपों को झूठा बताया. मुस्लिम समुदाय का कहना है कि मामला कोर्ट में है जिसपर कोई भी फैसला नहीं आया है.