Jabalpur Crime: जबलपुर के पनागर में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, डेढ़ महीने में ऐसी दूसरी घटना
Jabalpur Crime: जबलपुर के पनागर थाना अंतर्गत मछला गांव में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पिछले डेढ़ माह के दौरान जबलपुर में इस तरह की दूसरी घटना है.

Jabalpur Crime: जबलपुर के पनागर थाना अंतर्गत मछला गांव में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने खेत में बिना सिर का धड़ देखा और उससे लगभग 400 मीटर दूर दूसरे खेत में सिर मिला. सिर कटी लाश की शिनाख्त गांव के ही नरेश मिश्रा की हुई है. नरेश मिश्रा दो दिनों से गायब था. एडिशनल एसपी गोपाल खांडेल के मुताबिक मछला गांव निवासी 40 वर्षीय नरेश मिश्रा खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था. सोमवार की शाम मोबाइल पर फोन आने के बाद पैदल ही घर से चला गया. वापस घर नहीं लौटने पर सुबह में पत्नी ने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
खेत में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप
पुलिस नरेश को तलाश कर ही रही थी कि आज सुबह खेत में लाश मिल गई. धड़ और सिर अलग-अलग कर दिए गए थे. नरेश के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं,. माना जा रहा है कि अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार के एक ही वार से गर्दन काट दी होगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग, एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वाड और क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि नरेश की हत्या करने के बाद शव को गांव के बाहर खेत में फेंका गया है.
जबलपुर में डेढ़ के दौरान दूसरी घटना
वारदात से गांव में दहशत का माहौल है. दबी जुबान में लोग घटना के पीछे नाजायज संबंधों की भी चर्चा कर रहे हैं. पिछले डेढ़ माह के दौरान जबलपुर में इस तरह की दूसरी घटना है. तिलवारा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी किसान की भी सिर कटी लाश मिली थी. उसका सिर घटना के दो दिन बाद कुछ दूरी पर मिला था. पुलिस ने अज्ञात हत्यारे की सूचना देने के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया लेकिन अभी तक इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा नहीं हो सका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















