Jabalpur News: कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
कांग्रेस के विधायक संजय यादव के बेटे ने खुद को गोली मार ली है. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Jabalpur News: कांग्रेस पार्टी के विधायक संजय यादव के नाबालिग बेटे ने खुद को गोली मार ली. इस घटना के बाद उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस सूत्रों का कहना है कि विधायक निवास पर ही बेटे को गोली लगी. जब अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था तब उसकी हालत चिंताजनक थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाथी ताल कॉलोनी स्थित बरगी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संजय यादव के निवास पर दोपहर के वक्त गोली चलने की आवाज आई. परिवार के लोग जब दौड़कर बेटे विभु यादव के कमरे में गए तो देखा वह लहूलुहान पड़ा हुआ है.
डॉक्टरों के मुताबिक- हालत गंभीर
16 साल के विभु के सिर में गोली लगी हुई थी और परिवार के सदस्य उसे तुरंत समीप के एक निजी चिकित्सालय लेकर गए. डॉक्टरों ने बताया था कि विभु यादव की हालत बहुत ही गंभीर थी. घटना की खबर लगते ही शहर के तमाम कांग्रेसी नेता अस्पताल में जमा हो गए. पुलिस फिलहाल पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. पुलिस घटना के विषय में ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















