MP: कांग्रेस नेता नीलेश अवस्थी के BJP में आते ही कलह, MLA अजय विश्नोई ने लगाए गंभीर आरोप
MP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. हालांकि इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद सियासी कलह भी शुरू हो गई है.

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के पलायन का सिलसिला थम नहीं रह है. जबलपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के गुरुवार (28 मार्च) को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्टी के भीतर सियासत गरमा गई है. पाटन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक 6 मिनट का ऑडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए नीलेश अवस्थी पर जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने लिखा है कि, "पाटन के पूर्व विधायक भाई नीलेश अवस्थी का बीजेपी में स्वागत हैं.बीजेपी में शामिल होने वालों का स्वागत करना हमारी मजबूरी है." उन्होंने आगे कहा कि आप सबका यह जानना भी जरूरी है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए भाई नीलेश अवस्थी के कांग्रेस और बीजेपी के बारे क्या विचार हैं?
अजय विश्नोई ने एक्स पर आगे लिखा, "एक ऑडियो भेज रहा हूं. 6 मिनट के इस आडियो में नीलेश जी कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर अन्य नेताओं को सुशोभित कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वे कांग्रेस क्यों छोड़ रहे है." उन्होंने कहा, "आडियो में 3.30 मिनट के बाद वे बता रहे हैं कि उनके बीजेपी में आने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं की, मां के साथ क्या हो जायेगा और बीजेपी के कार्यकर्ता किसके...साथ लग जायेंगे."
निलेश अवस्थी ने नहीं दिया फोन का जवाब
दरअसल, यह ऑडियो नीलेश अवस्थी का है. जिसमें वह एक अन्य कांग्रेस नेता के साथ बातचीत करते हुए गाली-गलौज का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस ऑडियो में नीलेश अवस्थी ने बीजेपी विधायक अजय विश्नोई के लिए भी अपशब्द कहे हैं. इसी वजह से नाराज होकर अजय विश्नोई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ऑडियो पोस्ट किया है. इस मामले में पक्ष जानने के लिए एबीपी लाइव ने नीलेश अवस्थी को भी फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया.
बिश्ननोई को हराकर पहली बार MLA बने थे अवस्थी
बताते चलें कि हाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अजय विश्नोई ने कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश अवस्थी को पाटन विधानसभा सीट पर पराजित किया था. साल 2018 के चुनाव में निलेश अवस्थी बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई को हराकर पहली बार विधायक बने थे. चौंकाने वाली बात यह है कि दो दिन पहले अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















