WATCH: फेयरवेल पार्टी में थार की बोनट पर बैठकर रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस बोली, 'अब करना होगा ये काम'
Indore News: इंदौर में छात्रों को फेयरवेल पार्टी के दौरान स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया. वीडियो में छात्र थार गाड़ी के बोनट पर स्टंट करते हुए दिखाई दिए. उसी दौरान चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया.

MP News: इंदौर में महिंद्रा की थार कार की छत पर बैठकर वीडियो बनाना छात्रों को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने छात्रों को अनूठी सजा दी. बता दें कि आजकर रील बनाने का शौक जुनून की हद तक पहुंच चुका है. खतरनाक स्टंट के दौरान हादसे भी हो चुके हैं. फिर भी युवा हादसों को न्योता देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंदौर शहर से आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो छात्रों की फेयरवेल पार्टी का है.
वीडियो में तीन छात्र छात्र थार गाड़ी के बोनट पर स्टंट करते हुए दिखाई दिए. उसी दौरान कार चालक के ब्रेक मारने से हादसा हो गया. गाड़ी के ब्रेक लगने पर छात्र बोनट से नीचे गिर गए. गनीमत रही कि जीप के नीचे कोई नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.
View this post on Instagram
रील बनाने का शौक जुनून की हद तक पहुंचा
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने छात्रों की पहचान की. छात्रों को माता-पिता के साथ बुलाकर समझाइश दी गई. पुलिस ने माता-पिता को भी बच्चों की काउंसलिंग कराने की सलाद दी. छात्रों ने ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को कबूला है. उन्होंने भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने का आश्वासन दिया. पुलिस ने छात्रों को अनोखी सजा देते हुए साइबर धोखाधड़ी से लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी. छात्रों से कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें-
आप भी देखना चाहते हैं मध्य प्रदेश का राजभवन? राज्यपाल ने दी आम लोगों को खुशखबरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















