Indore News: हजारों लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने वाला शख्स गिरफ्तार, काले कारनामे का भंडाफोड़
MP: इंदौर पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के संयुक्त प्रयास से मुंबई से अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 5 पुरुष आरोपी और 3 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है.

Indore News: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के संयुक्त प्रयास से मुंबई से अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 5 पुरुष आरोपी और 3 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है. सभी को इंदौर लाया गया है. इंदौर के पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साल 2020 में इंदौर में 21 बांग्लादेशी युवतियों को देह व्यापार कराने वाले संचालकों से छुड़वाया गया. उस रैकेट के तार एमडीएमए ड्रग्स मामले से भी जुड़े थे, जिसके बाद अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ताजा कार्रवाई पुलिस को इसलिए करनी पड़ी क्योंकि 15 नवंबर को विजय नगर थाना क्षेत्र की एक होटल में दबिश के दौरान पुलिस ने 5 युवतियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें कुछ युवतियों की पहचान बांग्लादेशी युवतियों के रूप में हुई. इन दोनों मामलों में एक बात कॉमन थी. इसके मुख्य सरगना का नाम विजय दत्त बताया जा रहा था. लेकिन विजय दत्त की कोई पहचान पुलिस को नहीं मिल रही थी और मामला बांग्लादेश से अवैध रूप से लड़कियों को लाये जाने का था. लिहाजा, पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा व जांच एजेंसी की मदद ली, जिसके बाद एक हफ्ते पहले मुंबई में एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जहां पुलिस ने विजय दत्त की हकीकत को खंगाला तो पता चला कि विजय दत्त का असली नाम मोमिन है और वो मूल रुप से बांग्लादेश का रहने वाला है.
10 साल पहले भारत आया था मोमिन
देह व्यापार के कारोबार को बढ़ाने के लिए मोमिन 10 साल पहले भारत आ गया, जिसके बाद उसने फर्जी राशन कार्ड बनवाकर खुद का नाम विजय पिता विपुल दत्त रख लिया. इतना ही उसने एक भारतीय लड़की से शादी भी कर ली. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि मोमिन की पहली बीबी बांग्लादेश में रहती है और वो महिलाओं से जुड़े एनजीओ की संचालक है. बांग्लादेशी परेशान और बेसहारा लड़कियों को भारत में काम दिलवाने के नाम पर अवैध तरीके से हिंदुस्तान बांग्लादेश बॉर्डर पार करवाया जाता था. मोमिन और उसके गिरोह के सदस्य युवतियों के भारत आने के बाद धमकाते थे कि वे अवैध तरीके से भारत आई हैं और इस मामले में वो पुलिस को शिकायत कर देंगे. इस तरह की ब्लैक मेलिंग कर लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया जाता था.

पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार
मोमिन ने 10 सालों में हजारों लड़कियों को इस धंधे में उतारा है. उसके गिरोह के तार और दलाल देश के अधिकतर राज्यों में हैं, जहां से वो लड़कियां सप्लाई कर बड़ा मुनाफा कमाता था. पुलिस ने मोमिन को गिरफ्तार करने के साथ ही उज्ज्वल ठाकुर सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ जारी है ताकि अवैध तरीके से सीमा पर घुसपैठ बंद हो सके.
ये भी पढ़ें :-
Source: IOCL





















