Indore: शासकीय अधिकारी ने भेजा अतिक्रमण हटाने का नोटिस, ग्रामीण ने सचिव से की मारपीट, वीडियो वायरल
Viral Video: यह पहला मामला नहीं है जब शासकीय अधिकारी के साथ मारपीट की गई हो. प्रदेश में अतिक्रमण हटाने का नोटिस देने पर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट जैसी घटनाएं अक्सर सामने आती हैं.

Badwani News: सहायक सचिव के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो बड़वानी जिले के ग्राम बजट्टा खुर्द का है, जहां ग्राम पंचायत के सचिव के पद पर पदस्थ विजय कुमावत ग्रामीण के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीण के घर नोटिस देने के लिए पहुंचा था. इस बात से खफा होकर ग्रामीण ने सचिव के साथ जमकर मारपीट की.
वहीं, सरपंच अनीता सोलंकी ने बताया कि ग्राम में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जब ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव विजय कुमावत ग्रामीण बांगा, पिता मांजा के घर नोटिस देने पहुंचा, तो ग्रामीण ने पहले तो सचिव के साथ गाली गलौज की और उसके बाद सचिव की डंडों से पिटाई कर दी. ग्राम पंचायत सचिव के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद सरपंच अनीता सोलंकी और ग्राम पंचायत में पदस्थ अन्य कर्मचारियों ने थाना कोतवाली बड़वानी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट करने के शिकायत की है.
पुलिस ने मारपीट की धाराओं में दर्ज किया केस
वहीं, थाना प्रभारी विकास कपीश ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव विजय कुमावत और सरपंच ने थाने पहुंचकर एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें ग्रामीण के द्वारा सचिव के साथ मारपीट और गाली गलौज करने की बात कही गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है.
नोटिस देने पर अक्सर होती हैं ऐसी वारदातें
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब शासकीय अधिकारी के साथ मारपीट की गई हो. प्रदेश भर में अवैध रूप से अतिक्रमण तो कर लिया जाता है वही जब निगम अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने या नोटिस देने जाते हैं तो उनके साथ गाली गलौज और मारपीट जैसी घटनाएं अक्सर सामने आती हैं.
यह भी पढ़ें: BJP MLA सहित कई नेताओं को एक-एक साल की सज़ा, 11 साल पुराना है मामला, जानें वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























