इंदौर: नशे में चूर बदमाशों का हथियारों के साथ डांस का वीडियो वायरल, अब पुलिस ने दी ये सजा
Indore News: इंदौर में जन्मदिन की पार्टी में नशे में धुत युवकों ने चाकू लहराते हुए डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चाकू बरामद किए हैं.

Indore Crime News: इंदौर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जन्मदिन की खुशी में नशे में चूर युवक ने चाकुओं के साथ जमकर डांस किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो युवक हाथों में चाकू लेकर डांस कर रहे हैं. मामला इंदौर के आजाद नगर का बताया गया है.
दरअसल इंदौर में जश्न के नाम सड़कों पर हथियारों के साथ डांस के नाम पर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाना अब इन बदमाशों का चलन बन गया है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र यादव नगर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जन्मदिन की पार्टी बनाते समय ढोल के ठाप पर एक बदमाश बड़ा सा चाकू हाथ में ब्लहराते हुए नाचता दिखाई दे रहा है.
वहीं पास में खड़े एक अन्य युवक के हाथ में भी चाकू दिखाई दिया जो बाद में नाचने वाले युवक के हाथ में दे देता है. घटना का वीडियो बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे लेकर आजाद नगर पुलिस ने कार्रवाई की है.
आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
वहीं आजाद नगर थाना प्रभारी तिलक करोले ने बताया कि वायरल वीडियो में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में दो युवक चाकू लहराते हुए डांस कर रहे थे. पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए वीडियो में हथियाटिके साथ दिखाई दे रहे युवक सोहित सहित शाद अब्बासी दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चाकू बरामद कर वैधानिक कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही है.
'कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी'
फिलहाल दोनों आरोपी सलाखों के पीछे है और पुलिस ने उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई और माफी भी मंगवाई. ये वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भोपाल-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराए निर्माणाधीन ब्रिज के सरिये, बड़ा हादसा टला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















