इंदौर में 450 साल पुराने राम मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, रेसिडेंशियल इमारत बनाने का भी लिया फैसला
Indore News: उच्च गुणवत्ता वाले आवास की मांग को देखते हुए आईडीए व्यावसायिक और आवासीय बहुमंजिला भवन का निर्माण कराने जा रहा है. परियोजना का उद्देश्य आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है.

MP News: इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) की शहर में चल रही परियोजनाओं की गुरुवार को संभागीय आयुक्त सह आईडीए अध्यक्ष दीपक सिंह ने समीक्षा की. आयुक्त ने मुख्य रूप से बैठक में आवासीय सह व्यवसायिक भवनों के साथ खजूरी बाजार स्थित 450 वर्ष पुराने राम मंदिर के जीर्णोद्धार पर चर्चा की गयी. प्राधिकरण ने 450 साल पुराने तुलसीदास राम मंदिर के जीर्णोद्धार पर 2.5 करोड़ खर्च करने का फैसला लिया.
आईडीए 3-5 बीएचके फ्लैटों के साथ एक कॉमर्शियल और रेसिडेंशियल बहुमंजिला इमारत भी बनाएगा. परियोजना का उद्देश्य शहर में उच्च गुणवत्ता वाले आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है. बैठक में आईडीए अधिकारियों ने आयुक्त के सामने खजूरी बाजार स्थित भगवान राम के मंदिर के जीर्णोद्धार का विचार रखा. आयुक्त ने मुख्य रूप से योजना क्रमांक 103 में बनाए जाने वाले आवासीय और व्यावसायिक भवनों के साथ खजूरी बाजार स्थित 450 वर्ष पुराने राम मंदिर के जीर्णोद्धार पर चर्चा की.

शहर में उच्च गुणवत्ता वाले आवास की बढ़ती मांग
दीपक सिंह ने बताया कि शहर में उच्च गुणवत्ता वाले आवास की मांग को देखते हुए आईडीए व्यावसायिक और आवासीय बहुमंजिला भवन का निर्माण कराने जा रहा. 3 से 5 बीएचके के आवासीय फ्लैट बनाए जाएंगे.
आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि प्राधिकरण की योजना क्रमांक 136 (सीएमआर 4) में बनने वाला यह भवन 15 मंजिल का होगा, जिसका भूतल व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आरक्षित है. अहिरवार ने बताया कि प्राधिकरण खजूरी बाजार स्थित 450 वर्ष पुराने तुलसीदास राम मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगा, जिस पर करीब 2.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखा पत्र, इस मामले में महाराष्ट्र और MP के CM को तलब करने की मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























