Watch: इंदौर में शराब के डिस्काउंट को लेकर हंगामा, जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो जमकर वायरल
Madhya Pradesh News: इस दौरान बंदूक से फायर करने की भी सूचना मिली, लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया. इस घटना में शराब दुकान में मौजूद एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Indore Liquor Shop Fight: शराब खरीदने में डिस्काउंट को लेकर शराब दुकानदार और खरीददार दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक कर्मचारी को गंभीर चोट लगी है. इस दौरान बंदूक से फायर करने की भी सूचना मिली, लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया.
जमकर चले लाठी-डंडे
दरअसल पूरी घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के भमोरी स्थित शराब दुकान की है. यहां हर रविवार की तरह रात में जगजीत अपने अन्य साथियों के साथ शराब लेने पहुंचा था. इसी दौरान शराब दुकान पर डिस्काउंट को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए और एक दूसरों पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला करने लगे. इस घटना में शराब दुकान में मौजूद एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि शराब के दाम को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को खदेड़ा, दोनों पक्षों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. फिलहाल, जगजीत और एक अन्य साथी को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. घटना में शराब दुकान कर्मचारियों द्वारा गोली चलाने की भी बात सामने आई है जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
शराब दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद शराब ठेकेदार सूरज रजक और उसके अन्य साथी भी थाने पहुंचे. जहां सिख समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे. दोनों पक्ष काफी देर तक थाने के बाहर हंगामा मचाते रहे. पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर भगाया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























