इंदौर में ECI के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, बनाया 5 फुट बड़ा 'BJP छाप' चश्मा, गांधी चौक पर लगाया
Indore Congress Protest: चुनाव आयोग के विरोध में इंदौर कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया. चुनाव आयोग के लिए 'बीजेपी छाप' चश्मा बनाकर प्रदर्शन किया गया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के सामने 'वोट चोरी' और SIR को लेकर गई सवाल खड़े कर दिए. हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. उल्टा चुनाव आयोग ने राहुल गांधी और विपक्ष के तमाम नेताओं को शपथ पत्र देने की बात कही है.
इसी को लेकर इंदौर में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया. नेताओं ने इलेक्शन कमीशन के लिए 5 फुट बड़ा बीजेपी छाप चश्मा बनाया. यह प्रदर्शन कर्नाटक-महाराष्ट्र और पूरे देश में इलेक्शन कमीशन की कथित 'तानाशाही' और 'लोकतंत्र की हत्या' के आरोपों के साथ राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया.
'गंभीर आरोपों के बाद भी चुप्पी साधे बैठा है ECI'
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के खिलाफ प्रमाण पेश किए. कर्नाटक की महादेवपुरम सीट पर किस तरह से कई लाख वोट बढ़ाकर बीजेपी को फायदा पहुंचाया जाता है. महाराष्ट्र में भी इलेक्शन कमीशन द्वारा यही काम किया गया. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बीच 40 लाख वोटर वहां पर भी बढ़ा दिए गए. राहुल गांधी ने बताया कि किस तरह एक ही घर में 80-80 मतदाता निवास कर रहे हैं. कई घरों के मकान नंबर शून्य हैं. इसके बावजूद इलेक्शन कमीशन अपने अधिकारियों पर कार्रवाई न करते हुए चुप्पी साधे बैठा है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग का इस तरह का रवैया यह दर्शाता है कि एक संवैधानिक स्वतंत्र संस्था किस तरह बीजेपी के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है. इसी के विरोध में आज मंगलवार को इंदौर के रीगल तिराहे स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष अनोखा प्रदर्शन किया गया. 5 फुट बड़ा चश्मा बनाया गया और उस पर लिखा गया कमल छाप 'EC'.
'लोकतंत्र की हत्या कर रहा चुनाव आयोग'
कांग्रेस के प्रदर्शनकारी नेता ने आगे कहा, "इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों को केवल बीजेपी और उनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल दिखता है. फर्जी वोटरों के माध्यम से या किसी भी तरीके से वह सिर्फ चाहते हैं कि सत्ता में बीजेपी बनी रहे. इस तरह का कृत्य लोकतंत्र की हत्या है."
Source: IOCL
























